Aadhaar Card Misused: कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? ऐसे लगाएं पता
Advertisement
trendingNow11160246

Aadhaar Card Misused: कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? ऐसे लगाएं पता

Aadhaar Card Safety Tips: आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज के गलत इस्तेमाल का पता लगाना बेहद आसान है. घर बैठे ही ऑनलाइन (Online) आप खुद को आश्वस्त कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कोई मिसयूज तो नहीं कर रहा है.

Aadhaar Card Misused: कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? ऐसे लगाएं पता

Someone is misusing your aadhaar card: आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसका सुरक्षित रहना आपके सभी कामों के लिए बहुत जरूरी है, खासकर आज के समय में जब हर चीज आपके आधार कार्ड से लिंक (Link With Aadhaar Card) होती है.

आधार कार्ड कब और कहां किया गया इस्तेमाल

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन ये चेक किया जा सकता है कि आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल किया गया है. ये जानकारी आपसे बिना कोई फीस चार्ज किए फ्री में मिल सकती है.

ये भी पढें: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बदला नियम, परिवार को मिलेगी 1.25 लाख रुपये की पेंशन

क्या है चेक करने का तरीका?

- आधार कार्ड की वेबसाइट या uidai.gov.in लिंक पर जाएं
- आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें
- रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां डालकर सब्मिट कर दें
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकारियों को ध्यान से भरें
- जैसे ही आप वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको एक लिस्ट में पूरी जानकारी मिल जाएगी

ये भी पढें: Share Market Update: सेंसेक्स 874 और निफ्टी 256 अंकों की बढ़त के साथ बंद

6 महीने पुरानी जानकारी मिल सकती है

आपको इस तरीके से पिछले 6 महीनों में अपने आधार कार्ड के कब और कहां इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मिल सकती है. मिसयूज (Misuse) के बारे में पता चलते ही आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आप uidai.gov.in/file-complaint लिंक का यूज कर सकते हैं.

LIVE TV

Trending news