7th Pay Commission: DA में बढ़ोतरी के ऐलान पर टिकीं निगाहें, Budget के बाद से बढ़ गई है बेकरारी
Advertisement
trendingNow1850397

7th Pay Commission: DA में बढ़ोतरी के ऐलान पर टिकीं निगाहें, Budget के बाद से बढ़ गई है बेकरारी

बजट (Budget) के बाद से केंद्रीय कर्मचारी (Central Employee) लगातार मोदी सरकार की तरफ देख रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान सरकार कर सकती है. इंतजार तो बहुत दिन से हो रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि होली से पहले सरकार ये तोहफा सरकारी कर्मचारियों को दे सकती है. 

इसी महीने डीए में बढ़ोतरी के ऐलान की तैयारी

दिल्ली: महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान दिनों-दिन लंबा होता जा रहा है. बजट के बाद से बेसब्री और बढ़ती ही जा रही है. केंद्रीय कर्मचारियों की नजर सरकार के फैसले पर टिकी हुई है. खबर है कि मोदी सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ा फैसला कर सकती है. पिछले साल कोरोना की वजह से डीए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. इस वजह से कर्मचारियों को मोदी सरकार से इस बार कुछ ज्यादा की उम्मीद है.

  1. डीए में बढ़ोतरी के ऐलान का इंतजार
  2. होली से पहले मिल सकता है तोहफा
  3. लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हित में जल्द फैसला ले सकती है क्योंकि DA में इजाफे की खबर से तकरीबन 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. सरकार ने कहा था कि पहले से 17 प्रतिशत का जो हिसाब चला आ रहा है, उसी के मुताबिक 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को डीए मिलता रहेगा लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी की आस जगी है और पूरे आसार हैं कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार खुश कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk: भारत में सबसे पहले मॉडल-3 को लॉन्च कर सकती है Tesla, महज 15 मिनट में हो जाएगी फुल चार्ज

Video-

जल्द ऐलान होने की उम्मीद

केंद्र सरकार इसे हर 6 महीने में Revise करती है. इसका कैलकुलेशन बेसिक पे (Basic Pay) को आधार मानकर प्रतिशत में होता है. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर होगी. अभी कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग DA मिल रहा है.सरकार अगर DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को इसका बड़ा फायदा होगा.  फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिलता है लेकिन 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाए तो यह 21 फीसदी तक पहुंच सकता है. उम्मीद ये भी है कि कोरोना काल में जो बढ़ोतरी रोकी गई थी वो भी अगर सरकार दे दे तो केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा हो जाएगा. अगर सरकार ने एरियर के तौर पर 4 फीसदी का ऐलान कर दिया तो महंगाई भत्ता 25 फीसदी तक पहुंच जाएगा. सूत्र बता रहे हैं कि कोरोना काल में सामने आई मुसीबतों और आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए सरकार इसका ऐलान जल्द कर सकती है. 

LIVE TV: 
 

 

Trending news