चीन के साथ सीमा विवाद के बाद भारत ने चाइनीज कंपनियों को बैन कर दिया था, सरकार के बैन के साढ़े 4 साल बाद अब एक चाइनीज फैशन ब्रांड भारत में वापसी कर रही है. चीन की यह कंपनी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के सहारे भारत में वापसी कर रही है.
Trending Photos
Reliance Shien Deal: चीन के साथ सीमा विवाद के बाद भारत ने चाइनीज कंपनियों को बैन कर दिया था, सरकार के बैन के साढ़े 4 साल बाद अब एक चाइनीज फैशन ब्रांड भारत में वापसी कर रही है. चीन की यह कंपनी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के सहारे भारत में वापसी कर रही है. रिलायंस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Ajio पर जल्द ही आपको चाइनीज फैशन ब्रांड Shien के कपड़े और एसेसरीज मिलने लगेंगे. इसके लिए टेस्टिंग शुरू हो गई है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग की डिटेल सामने नहीं आई है. रिलायंस के फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म Ajio पर Shien के वेस्टर्नवियर कपड़ों की परीक्षण और सूचीकरण किया जा रहा है. कौन हैं वो दो लड़के जो बदल रहे हैं अनिल अंबानी की किस्मत, खटाखट खत्म हो रहा कर्ज, फटाफट मिल रहे हैं ऑर्डर
साढ़े 4 साल बाद हो रही है वापसी
रिलायंस की बदौलत भारत में सस्ते कपड़े बेचने की तैयारी कर रही चीनी फैशन ब्रांड Shien को जल्द लॉन्च किया जाएगा. शीन के प्रोडक्ट रिलायंस के ऐप और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. सीन के भारती. बाजार में वापसी से फैशन मार्केट में काफी हलचल होने वाला है. सस्ते कपड़ों के लिए फेमस इस ब्रांड की लॉन्चिंग से कई कंपनियों की धड़कन बढ़ने वाली है. खासबात ये है कि शीन को रिलायंस के प्लेटफॉर्म से होस्ट किया जाएगा. प्लेटफॉर्म को भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होस्ट किया जाएगा और प्लेटफॉर्म का सारा डेटा भारत में ही रहेगा, जिस तक शीन की न पहुंच नहीं न ही अधिकार.
इन कंपनियों की बढ़ेगी धड़कन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2031 तक भारत का फैशन बाजार 50 अरब डॉलर से भी ज्यादा का हो जाएगा. ऐसे में शीन का भारत में दोबारा से आना Myntra और टाटा ग्रुप के Zudio जैसी फैशन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है. बता दें कि चीनी फैशन ब्रांड शीन दुनिया की सबसे बड़ी फैशन कंपनियों में से एक है. इसके 150 से ज्यादा देशों में ग्राहक हैं. साल 2023 में शीन का मुनाफा 2 अरब डॉलर से ज्यादा रहा. सालभर में कंपनी ने तकरीबन 45 अरब डॉलर का माल बेच दिया. शीन को भारत में दोबारा लाने से न केवल चीनी फैशन कंपनी को बजड़ा बाजार मिल जाएगा बल्कि भारत से कपड़ों के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा. शीन की मदद से रिलायंस रिटेल को टेक्नोलॉजी और एक्सपर्टीज में मदद मिलेगी, इससे ऑनलाइन फैशन के दौर पर रिलायंस रिटेल का दबदबा बढ़ेगा.
भारत में क्यों हुई थी बैन
भारत सरकार ने साल 2020 में डेटा लीक और सुरक्षा कारणों के चलते कुछ चाइनीज ऐप को प्रतिबंधित किया गया था. सरकार ने इन ऐप्स को डेटा संग्रह और चीनी सेना से संभावित जासूसी जैसे सुरक्षा कारणों और जोखिमों का हवाला देते हुए प्रतिबंधित किया गया. शीन भी उसमें शामिल था. बता दें कि इस कंपनी का खासियत है कि वो बेहद सस्ती दरों पर फास्ट फैशन कपड़े बेचती है.साल 2008 में चीन के नानजिंग में इसका पहला स्टोर खुला था. इसकी शुरुआत शिपिंग कंपनी के तौर पर हुई थी, लेकिन बाद में इसके कपड़े बेचने शुरू कर दिए. हालांकि चीनी कंपनी को कई बार मु्श्किलों का सामना करना पड़ा. कंपनी पर डेटा चोरी के गंभीर आरोप लगा.