Trending Photos
नई दिल्ली: Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार में अजकर जबरदस्त तेजी दिख रही है. सभी निवेशक अपने पोर्टफोलियों को मजबूत बनाने में लगे हैं. शेयर बाजार में कई स्टॉक (Multibagger Stock 2021) ऐसे होते हैं जो आपके एक झटके में अमीर बना देते हैं. आज यहां हम एक ऐसे ही स्टॉक की बात करेंगे, जिसने कम समय में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया.
निवेशकों को मालामाल करने वाले इस स्टॉक का नाम है- आयशर मोटर्स (Eicher Motors Shares). आपको बता दें कि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक (high return stock today) में ₹10,000 का निवेश किया होगा और अभी तक इसे संभाल कर रखा होगा तो उसका ₹10,000 आज ₹1.116 करोड़ हो गया होगा.
गौरतलब है कि 20 साल पहले आयशर मोटर्स के एक शेयर की कीमत ₹2.43 थी, जो अब बढ़कर ₹2712 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है. यानी इस शेयर में पिछले दो दशकों में लगभग 1116 गुना की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में, आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत ₹2447.25 से बढ़कर ₹2712 के स्तर पर पहुंच गई है. यानी इस अवधि में इस शेयर ने शेयरधारकों को लगभग 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- सरकार का ऐलान, अब घर पर ही लगवाएं इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जर, देने होंगे सिर्फ इतने रुपये
पिछले एक साल में इस ऑटो स्टॉक में लगभग 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत पिछले एक साल में ₹2192.85 से बढ़कर ₹2712 प्रति स्तर हो गई. आपको बता दें कि पिछले डेढ़ साल में इस शेयर ने करीब 115 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अप्रैल 2020 से अब तक आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत लगभग ₹1268 से बढ़कर ₹2712 प्रति शेयर हो गई है. पिछले 10 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹174 से ₹2712 के स्तर तक बढ़ गया, इस अवधि में इसकी कीमत 15.60 गुना बढ़ गई.
इस शेयर में अगर किसी ने छह महीने पहले ₹10,000 का निवेश किया होता, तो इसका ₹10,000 आज ₹11,100 हो जाता. वहीं, अगर निवेशक ने एक साल पहले आयशर मोटर्स के शेयरों में ₹10,000 का निवेश किया होता, तो उसका ₹10,000 आज ₹12,400 हो जाता. ऐसे ही, अगर किसी निवेशक ने अप्रैल 2020 की शुरुआत में इस स्टॉक में ₹10,000 का निवेश किया होगा तो उस समय इसके शेयर लगभग ₹1268 प्रति शेयर के स्तर पर थे और जिसने आज तक काउंटर में निवेश किया हुआ था, इसका ₹10,000 आज ₹21,500 हो गया होता.
ये भी पढ़ें- अगर खो जाए ट्रेन का टिकट! तो कैसे करेंगे यात्रा? जानिए ऐसे में आपको क्या करना चाहिए
वहीं, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में ₹10,000 का निवेश किया होता, तो उसका ₹10,000 आज ₹1.56 लाख हो जाता. और आपको बता दें कि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में ₹10,000 का निवेश किया होगा और इस पूरी अवधि में इस स्टॉक में उसका निवेश रहा है तो इसका ₹10,000 आज ₹1.116 करोड़ हो गया होगा. यानी एक साधारण सा शेयर किसी निवेशक को करोड़पति बना दिया.
इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, 'आयशर मोटर्स ने समापन के आधार पर ₹2712 पर नया ब्रेकआउट दिया है और यह अल्पावधि में ₹2900 से ₹3000 तक जा सकता है. कोई भी इस काउंटर को ₹2600 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीद सकता है.'