एक साल में इस स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह स्टॉक 7.90 रुपये से उठकर 206.35 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले टीटीएमएल के स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होगा तो अब उसे 26 लाख रुपये से अधिक का फायदा मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: Multibagger stock 2022: साल 2021 में शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. लेकिन, बाजार के तमाम उतार-चढ़ाव के बीच ऐसे कई स्टॉक हैं जिसने अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त मालामाल किया है. पिछले साल ही बाजार में लिस्ट हुए 15 आईपीओ ने तो छप्परफाड़ रिटर्न (High Return Stock 2022) दिया है. ऐसे ही स्टॉक के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (Tata Teleservices Maharashtra Ltd). टाटा ग्रुप ( Tata Group) के इस खास स्टॉक ने बस एक महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को उनकी आशा से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. टीटीएमएल के शेयर ने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन दिया है.
इस समय टीटीएमएल (टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लि- TTML) का शेयर इस समय 206 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक महीने पहले दो दिसंबर को 124 रुपये पर था. एक महीने में यह स्टॉक लगभग दोगुने स्तर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! नए वेतनमान का हुआ ऐलान, अब फिर बंपर बढ़ेगी सैलरी
इस स्टॉक के पिछले एक साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह स्टॉक 7.90 रुपये से उठकर 206.35 रुपये पर पहुंच गया है. यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले टीटीएमएल के स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होगा तो अब उसे 26 लाख रुपये से अधिक का फायदा होगा. आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में जहां यह स्टॉक 54 रुपये पर था वहीं,अब 206 रुपये पर है. अगर किसी व्यक्ति ने छह महीने पहले भी इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाया होता तो उसे अब 3.81 लाख रुपये मिलता यानी छह महीने में ही तीन गुना मुनाफा.
आपको बता दें कि टीटीएमएल टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है जो इस समय अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. इतना ही नहीं, टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज ने अभी हाल में बिजनेस के लिए देश की पहली स्मार्ट इंटरनेट लीज लाइन शुरू की थी. इस कंपनी के जरिये बेहद कम खर्च में हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क की सुविधा दी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत क्लाउड आधारित सिक्योरिटी है जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इस लिहाज से इस कंपनी का मार्केट भी मजबूत है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV