Suzlon के शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, सिर्फ 3 महीने में दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
Advertisement
trendingNow11837548

Suzlon के शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, सिर्फ 3 महीने में दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Suzlon Energy Share Return: सुजलॉन के स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 3 महीने में ही दोगुना से ज्यादा कर दिया है. इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Suzlon के शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, सिर्फ 3 महीने में दिया 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

Multibagger Suzlon Energy Share: एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयरों (Suzlon Energy Share Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज भी कंपनी के स्टॉक 4.80 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. पिछले 3 कारोबारी सत्र से कंपनी के स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिल रही है. 22 अगस्त को कंपनी का स्टॉक 20.85 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. लगातार तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 28304 करोड़ पर पहुंच गया है. 

3 महीने में दोगुने से ज्यादा बढ़ा स्टॉक 
सुजलॉन के स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को सिर्फ 3 महीने में ही दोगुना से ज्यादा कर दिया है. इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 3 महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 124.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. 11 अगस्त 2023 को सुजलॉन का स्टॉक 21.25 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था और 13 अक्टूबर 2022 को कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के लो लेवल 6.60 रुपये पर आ गया था.

6 महीने में 168 फीसदी चढ़ा शेयर 
अगर पिछले एक महीने का चार्ट देखें तो इस अवधि में स्टॉक 9.25 फीसदी यानी 1.85 रुपये बढ़ा है. वहीं, पिछले 6 महीने में सुजलॉन के शेयर 168.10 फीसदी यानी 13.70 रुपये तक बढ़ गए हैं. 

YTD समय में 104 फीसदी बढ़ गया शेयर
इसके अलावा YTD समय को देखें तो इस अवधि में शेयर 104.21 फीसदी बढ़ चुके हैं. अगर किसी भी निवेशक ने जनवरी महीने में इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो उसका ये पैसा 104 फीसदी तक बढ़ चुका होता.  

कितना है शेयर का RSI?
इसके अलावा अगर टेक्निकल टर्म की बात करें तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 60.7 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का बीटा 1.6 है, जो एक साल में बहुत अधिक अस्थिरता का संकेत देता है. 

क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो सुजलॉन ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी प्राोवाइडर कंपनियों में से एक है. इसके करीब 17 देशों में प्लांट है. भारत में कंपनी 13.9 गीगावाट के विंड एनर्जी एसेट्स पर काम करती है. इसके अलावा कंपनी विंड टरवाइन भी प्रोड्यूस करने का काम करती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news