कल से इतिहास हो जाएगी 10 साल पुरानी एयरलाइन कंपनी, शेयर किया दिल छू लेने वाला आखिरी पोस्ट
Advertisement
trendingNow12510334

कल से इतिहास हो जाएगी 10 साल पुरानी एयरलाइन कंपनी, शेयर किया दिल छू लेने वाला आखिरी पोस्ट

Air India-Vistara Merger: विस्तारा एयरलाइन सोमवार देर रात एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अपनी आखिरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करेगी. विस्तारा की उड़ान ‘यूके 986’ मुंबई से दिल्ली और ‘यूके 115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी. 

कल से इतिहास हो जाएगी 10 साल पुरानी एयरलाइन कंपनी, शेयर किया दिल छू लेने वाला आखिरी पोस्ट

Vistara: करीब 10 साल पुरानी एयरलाइन कंपनी विस्तारा अब आसमान को अलविदा कहने जा रही है. विस्तारा एयरलाइन सोमवार देर रात एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अपनी आखिरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करेगी. विस्तारा की उड़ान ‘यूके 986’ मुंबई से दिल्ली और ‘यूके 115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी. 

यह आखिरी बार होगा जब उड़ान कोड ‘यूके’ आसमान में दिखाई देगा. मंगलवार से विस्तारा की उड़ानों का नया कोड ‘एआई2एक्सएक्सएक्स’ होगा. दिलचस्प बात यह है कि जब एयरलाइन ने नौ जनवरी 2015 को परिचालन शुरू किया था, तो पहली उड़ान दिल्ली से मुंबई के लिए संचालित हुई थी. 

मुंबई से दिल्ली आखिरी घरेलू उड़ान

सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर विस्तारा की आखिरी उड़ानें क्रमशः ‘यूके 986’ और ‘यूके 115’ होंगी. ‘यूके 986’ को मुंबई से दिल्ली के लिए लगभग 10.50 बजे रवाना होना है और ‘यूके 115’ को दिल्ली से सिंगापुर के लिए रात लगभग 11.45 बजे रवाना होना है. 

विस्तारा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, “इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. अब सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयर इंडिया को ‘फॉलो करें. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vistara (@vistara)

टाटा समूह और सिंगापुर के बीच संयुक्त उद्यम विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय किया जाएगा, जिसके बाद विस्तारित इकाई में सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत होगी. यह विलय देश के तेजी से बढ़ते नागर विमानन क्षेत्र में 2006-2007 के बाद दूसरे बड़े एकीकरण का दौर होगा. 

भारतीय एयरलाइन के रूप में केवल एयर इंडिया

वित्त वर्ष 2006-07 में इंडियन एयरलाइंस का एयर इंडिया में और एयर सहारा का जेट एयरवेज में विलय हुआ था. इसी दौरान एयर डेक्कन का किंगफिशर एयरलाइंस में विलय हुआ. विस्तारा के विलय के बाद पूर्ण सेवा भारतीय एयरलाइन के रूप में केवल एयर इंडिया ही रह जाएगी. 

यह विलय अक्टूबर में एआईएक्स कनेक्ट के एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय के बाद टाटा समूह का दूसरा महत्वपूर्ण एयरलाइन एकीकरण है. विस्तारा 70 विमानों के बेड़े के साथ प्रतिदिन लगभग 350 उड़ानें संचालित करती है और नवंबर, 2022 में विलय की घोषणा के बाद से दोनों पूर्ण सेवा एयरलाइन की प्रणालियों और लोगों के एकीकरण की पहल आगे बढ़ रही है.

(इनपुट- एजेंसी)

Trending news