Easemy Trip: 5 करोड़ शेयर बेचे, CEO बदला, 100 करोड़ का प्‍लॉट; कंगना के दोस्‍त की कंपनी में चल क्‍या रहा?
Advertisement
trendingNow12584142

Easemy Trip: 5 करोड़ शेयर बेचे, CEO बदला, 100 करोड़ का प्‍लॉट; कंगना के दोस्‍त की कंपनी में चल क्‍या रहा?

Easemy Trip CEO Rikant Pittie: निशांत पिट्टी ने 78.32 करोड़ के शेयरों को ब्लॉक डील के जरिये बेच द‍िया है. इस डील के तहत उन्‍होंने 4.99 करोड़ शेयरों को बेच द‍िये. कंपनी के शेयरों में बुधवार को ग‍िरावट देखी गई और मार्केट कैप ग‍िरकर 2,785 करोड़ पर आ गया. 

Easemy Trip: 5 करोड़ शेयर बेचे, CEO बदला, 100 करोड़ का प्‍लॉट; कंगना के दोस्‍त की कंपनी में चल क्‍या रहा?

Easemy Trip Share Price: एक साल पहले की ही तो बात है जब राम मंद‍िर के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में ईजमाय ट्रिप (EaseMy Trip) के फाउंडर निशांत पिट्टी की तस्‍वीरें कंगना रनौत के साथ देखी गई थीं. उस समय जमकर यह चर्चा हुई क‍ि न‍िशांत और कंगना दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेक‍िन इस खबर पर 48 घंटे बाद ही कंगना का बयान आया और उन्‍होंने साफ क‍िया क‍ि न‍िशांत पहले से शादीशुदा हैं और मैं क‍िसी और को डेट कर रही हूं. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने कहा क‍ि उनकी जिंदगी में कोई और है जिसके बारे में वह जल्द बताएंगी. लेक‍िन इस बार कंगना के दोस्‍त न‍िशांत प‍िट्टी फ‍िर से चर्चा में हैं लेक‍िन क‍िसी और वजह से.

ब्लॉक डील के जरिये ह‍िस्‍सेदारी बेचने की इच्‍छा

दरअसल, साल के पहले द‍िन ईजमाय ट्रिप (EaseMy Trip) के सीईओ पद से निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने अचानक र‍िजाइन क‍र द‍िया. कंपनी की तरफ से इस बारे में शेयर बाजार को भी जानकारी दी गई. इसका बाद कंपनी का शेयर ग‍िरकर 15.72 रुपये पर बंद हुआ. मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि एक द‍िन पहले निशांत ने ब्लॉक डील के जरिये ईज ट्रिप प्लानर्स से अपनी 14% हिस्सेदारी बेचने की इच्‍छा जताई थी. 

कुल हिस्सेदारी में से 1.4% स्टेक होल्डिंग बेची
इसके बाद उन्‍होंने मंगलवार को अपनी कुल हिस्सेदारी में से 1.4% स्टेक होल्डिंग बेच दी और उनकी ह‍िस्‍सेदारी घटकर 12.8 प्रत‍िशत पर आ गई. इसका असर यह हुआ क‍ि कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 50.38 प्रत‍िशत से 48.97 प्रत‍िशत पर आ गई. बताया गया क‍ि निशांत पिट्टी ने 78.32 करोड़ के शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिये बेच द‍िया है. इस डील के तहत उन्‍होंने 4.99 करोड़ शेयरों को बेच द‍िया. इस डील के बाद कंपनी के शेयरों में बुधवार को ग‍िरावट देखी गई और मार्केट कैप ग‍िरकर 2,785 करोड़ पर आ गया.

र‍िकांत प‍िट्टी को बनाया गया नया सीईओ
न‍िशांत प‍िट्टी के इस्‍तीफे के बाद र‍िकांत प‍िट्टी को सीईओ पद की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी गई है. ईजी ट्रिप प्लानर्स के रूप में पहचानी जाने वाली EaseMyTrip को साल 2008 में तीन भाइयों न‍िशांत प‍िट्टी, प्रशांत प‍िट्टी और र‍िकांत प‍िट्टी ने शुरू क‍िया था. यह कंपनी ट्रैवल वेबसाइट कंपनी रन करती है जो टूर पैकेज पर ड‍िस्‍काउंट देती है. भारत के साथ इस कंपनी का कारोबार दूसरे देशों में भी है. प‍िछले द‍िनों न‍िशांत प‍िट्टी गो फर्स्ट एयरलाइन को खरीदने के ल‍िए बोली लगाकर चर्चा में आए थे.

100 करोड़ रुपये के प्‍लॉट के माल‍िक
जनवरी 2024 में न‍िशांत प‍िट्टी का नाम गुरुग्राम में 100 करोड़ रुपये का प्‍लॉट खरीदने को लेकर चर्चा में आया था. उस समय मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि प‍िट्टी ने गुरुग्राम में कमर्श‍ियल प्‍लॉट के ल‍िए 99.34 करोड़ का न‍िवेश क‍िया है. इसके लि‍ए प‍िट्टी को 6.95 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान करना पड़ा. उन्‍होंने गुरुग्राम के सेक्‍टर-32 में ज‍िस प्‍लॉट को ल‍िया है उसका कुल एर‍िया 43,594 वर्ग फीट है.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज की तरफ से क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं दी जाती। क‍िसी भी प्रकार का न‍िवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें।)

Trending news