एपीएम गैस की कीमतों में बदलाव नहीं, रिलायंस के लिए दरें घटाई गईं
topStories1hindi1634726

एपीएम गैस की कीमतों में बदलाव नहीं, रिलायंस के लिए दरें घटाई गईं

APM gas price: सरकार ने सीएनजी और उर्वरक बनाने में इस्तेमाल होने वाली एपीएम गैस की कीमतों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई.

एपीएम गैस की कीमतों में बदलाव नहीं, रिलायंस के लिए दरें घटाई गईं

APM gas price: सरकार ने सीएनजी और उर्वरक बनाने में इस्तेमाल होने वाली एपीएम गैस की कीमतों में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. एपीएम से मतलब प्राकृतिक गैस के लिये प्रशासनिक स्तर पर मूल्य निर्धारण व्यवस्था से है. इस तरह पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत 8.57 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) पर बरकरार रखी गई.


लाइव टीवी

Trending news