Good News! EPF भुगतान में देरी पर नहीं लगेगी पेनाल्टी, कंपनियों को मिल सकती है बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow1730142

Good News! EPF भुगतान में देरी पर नहीं लगेगी पेनाल्टी, कंपनियों को मिल सकती है बड़ी राहत

कोरोना महामारी के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनियों को सरकार बड़ी राहत दे सकती है. सरकार EPF योगदान में हुई देरी पर पेनाल्टी और ब्याज पर राहत देने की तैयारी क रही है. कंपनियों की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए ये फैसला किया जा सकता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनियों को सरकार बड़ी राहत दे सकती है. सरकार EPF योगदान में हुई देरी पर पेनाल्टी और ब्याज पर राहत देने की तैयारी कर रही है. कंपनियों की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए ये फैसला किया जा सकता है. सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया के तहत भले ही आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कोरोना संकट की वजह से कई कंपनियां PF योगदान कर पाने में अब भी सक्षम नहीं हैं. सरकार चाहती है कि ये कंपनियां पहले अपनी आर्थिक स्थिति सुधारें, कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान रेगुलर करें. ये राहत सिर्फ लॉकडाउन पीरियड के दौरान के लिए ही होगी.

  1. EPF भुगतान में देरी पर नहीं लगेगी पेनाल्टी
  2. कंपनियों को मिल सकती है बड़ी राहत
  3. कोरोना संकट को देखते हुए हो सकता है फैसला

अभी कितनी लगती है पेनाल्टी
कंपनियों को EPF का भुगतान हर महीने करना होता. PF भुगतान में देरी पर पेनाल्टी कितनी लगेगी ये उस अवधि पर निर्भर करता है. आम तौर पर ये पेनाल्टी 5 से 25 परसेंट के बीच होती है. देरी होने पर पेनाल्टी के अलावा सरकार इस बकाए भुगतान पर 12 परसेंट सालाना के हिसाब से ब्याज भी वसूलती है. EPFO ने वित्त वर्ष 2018 में कंपनियों से ब्याज और पेनाल्टी के रूप में 52.40 करोड़ रुपये जमा किए थे. 

6.5 लाख कंपनियों को होगा फायदा 
सरकार अगर इस राहत का ऐलान करती है तो इससे 4.3 करोड़ कर्मचारियों और 6.5 लाख कंपनियों को फायदा होगा. आपको बता दें कि 24 परसेंट के PF योगदान में 12% कर्मचारी और 12% कंपनी का हिस्सा होता है. 

ये भी पढ़ें: Datsun की कारों पर मिल रहा है 55,000 रुपये तक डिस्काउंट, इस महीने कैशबैक ऑफर ही चल रहा

छोटी कंपनियों को पहले से ही फायदा 
इसके अलावा केंद्र सरकार Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के तहत कई छोटी कंपनियों को फायदा भी दे रही है. इसमें केंद्र सरकार 24 परसेंट का पूरा PF योगदान खुद कर रही है. ये कंपनियां वो हैं जिनमें 90 परसेंट कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार रुपये से कम है. सरकार ने मार्च में इस राहत को तीन महीने के लिए दिया था, उसके बाद इसे और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया. अब ये स्कीम 31 अगस्त को खत्म हो रही है.

LIVE TV

Trending news