अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं और वो भी कम बजट में तो जापान की Nissan Motors अपनी कार Datsun पर शानदार ऑफर्स दे रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और वो भी कम बजट में तो जापान की Nissan Motors अपनी कार Datsun पर शानदार ऑफर्स दे रही है. इन ऑफर के तहत अगस्त में जो ग्राहक कंपनी के कार की टेस्ट ड्राइव लेते हैं और फीडबैक के बाद इसी महीने में कार की बुकिंग करेंगे, उनमें से एक भाग्यशाली खरीदार को कार खरीदने पर 100 परसेंट तक का कैशबैक मिलेगा. कंपनी विजेता को सितंबर में कैशबैक देगी. जुलाई में डैटसन की कारों पर कैश डिस्काउंट (Cash Discount) नहीं था, लेकिन अगस्त में कंपनी कैश डिस्काउंट्स भी दे रही है. ये सभी ऑफर्स 31 अगस्त तक ही हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि डैटसन की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
Datsun Go Plus पर डिस्काउंट
Datsun Go Plus एक MPV है, अगर आप इसे इसी महीने खरीदते हैं, तो कंपनी 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी इस MPV कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस (Royalty Bonus) भी कंपनी ऑफर कर रही है. इन सब के अलावा कंपनी इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी दे रही है.
Datsun Go पर डिस्काउंट
कंपनी अपनी Datsun Go को अगस्त में खरीदने पर भी आकर्षक बेनिफिट्स (Benefits) दे रही है. अगस्त में कंपनी इस कार पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऑफर के तहत 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Datsun redi-Go पर डिस्काउंट
कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक (Entry Level Hatchback) कार Datsun redi-Go पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट है. इस पर भी 5,000 रुपये का मेडिकल प्रोफेशनल्स डिस्काउंट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! अक्टूबर से सस्ती हो सकती है रसोई गैस, CNG, नैचुरल गैस के दाम घटाने की तैयारी
Nissan Kicks पर डिस्काउंट
इसके अलावा अगर आप SUV Nissan Kicks को बुक करते हैं तो आपको 65,000 रुपये तक भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और रॉयल्टी शामिल है. निसान ने हाल ही Kicks को नए इंजन के साथ उतारा है. इसमें नया टर्बो इंजन CVT दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 9.49 लाख रखी गई है.