Super Rich in India: सिर्फ 5 साल में भारत में रईसों की तादाद में 63 फीसदी के इजाफे का अनुमान लगाया गया है. Knight Frank Report के मुताबिक वैश्विक स्तर पर इनकी तादाद अभी 5,21,653 है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में अरबपति रईसों (Super Rich) की संख्या अगले पांच साल के दौरान 63 % बढ़कर 11,198 पर पहुंचने का अनुमान है. यह दुनिया में दूसरी सबसे तेज बढ़ोत्तरी होगी. प्रापर्टी एडवाइजर संस्था नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. सुपर रिच सीरीज में उन लोगों की गिनती होती है जिनकी प्रॉपर्टी तीन करोड़ डॉलर या उससे अधिक होती है. वहीं नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट (Wealth Report 2021) के मुताबिक, दुनिया भर के UHNWI की संख्या 2020-25 के बीच 27 फीसदी बढ़कर 6,63,483 होने की उम्मीद है. वैश्विक स्तर पर इनकी तादाद अभी 5,21,653 है जिसमें से 6,884 रईस भारत में हैं.
नाइट फ्रैंक ने अपने ताजा बयान में कहा है कि साल 2025 तक भारत में रईसों की संख्या में 63 फीसदी का इजाफा होगा. रिपोर्ट में ये भी जिक्र है कि भारत में अरबपतियों की संख्या 2025 तक 43 फीसदी बढ़कर 162 पर पहुंचने का अनुमान है. 2020 में यह संख्या 113 थी. यह वैश्विक वृद्धि के 24 फीसदी और एशिया के 38 फीसदी के औसत से अधिक है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि एशिया में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या में सबसे अधिक 39 फीसदी का इजाफा होगा. वहीं इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा अमीर लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी इंडोनेशिया (Indonesia) में 67 फीसदी और उसके बाद भारत में 63 फीसदी होगी.
ये भी पढ़ें- SBI की इस स्कीम में हर माह जमा करें 1000 रुपये, मिलेगा 1.59 लाख का शानदार रिटर्न
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल का कहना है कि महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियां नए स्तर पर जा रही हैं, ऐसे में भारत अगले कुछ साल के दौरान 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले क्लब में अपनी जगह बना सकता है. भारत अपनी आर्थिक तरक्की के दम पर एशिया की सुपरपावर बन सकता है.
बैजल ने कहा कि आर्थिक अवसरों की मदद से संपत्ति निर्माण के आकर्षक मौके मिलेंगे जिसकी सहायता से भारत में अमीरों के क्लब (Super Rich Club) में नए लोगों का प्रवेश होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मुंबई में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या सबसे अधिक 920 होगी. उसके बाद 375 के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर रहेगी. बेंगलुरु में 238 अत्यधिक अमीरों का घर होगा.
LIVE TV