Wheat Crop: बिक्री के लिए 11 लाख टन से थोड़ा अधिक गेहूं की पेशकश की जाएगी. मीणा ने कहा, ओएमएसएस की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है. अब तक लगभग 11 लाख टन गेहूं का उठाव हो चुका है.
Trending Photos
Wheat Price Cut: भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने कहा कि खुले बाजार में थोक ग्राहकों को गेहूं की चल रही बिक्री से थोक कीमत में गिरावट शुरू हो गई है. उम्मीद है कि एक हफ्ते में खुदरा कीमतों पर भी असर दिखाई देगा. ई-नीलामी के पहले तीन दौर में, भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने आटा मिल जैसे थोक उपभोक्ताओं को 18.05 लाख टन गेहूं बेचा है. जिसमें से 11 लाख टन बोलीदाताओं ने पहले ही उठा लिया है.
कुल 45 लाख टन गेहूं बेचने को कहा गया
एफसीआई को खुले बाजार बिक्री योजना (omss) के तहत थोक उपभोक्ताओं को 15 मार्च तक साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिये कुल 45 लाख टन गेहूं बेचने को कहा गया है, ताकि गेहूं और गेहूं आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके. अगले दौर की ई-नीलामी दो मार्च को होगी. बिक्री के लिए 11 लाख टन से थोड़ा अधिक गेहूं की पेशकश की जाएगी. मीणा ने कहा, ‘ओएमएसएस की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है. अब तक लगभग 11 लाख टन गेहूं का उठाव हो चुका है. इसका असर थोक कीमतों में पहले से ही दिखाई दे रहा है. यह कम होना शुरू हो गया है ... खुदरा कीमत पर असर आने में समय लगेगा. उम्मीद है कि इस सप्ताह आप खुदरा कीमतों में गिरावट देख पाएंगे.’
गेहूं की उपलब्धता में सुधार होगा
उन्होंने कहा कि गेहूं की थोक कीमतों में गिरावट आई है और अब ज्यादातर मंडियों में यह 2,200-2,300 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में खरीदारों द्वारा अधिकतम मात्रा में खरीदारी की गई है. चूंकि बड़ी संख्या में खरीदारों ने कम मात्रा में गेहूं खरीदा है, इसलिए गेहूं की उपलब्धता में सुधार होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इससे पूरे देश में कीमतें सामान्य हो जाएंगी.’ उन्होंने कहा कि ओएमएसएस गेहूं की जमाखोरी का कोई सवाल ही नहीं है.
इसका कारण ई-नीलामी के पहले तीन दौर में 1,200 से अधिक खरीदारों ने भाग लिया था. अधिकतम बोली लगाने वाले छोटे थोक खरीदार थे. उन्होंने 100-500 टन के लिए बोली लगाई. मीणा ने कहा, ‘इसके अलावा, छोटे थोक खरीदार जमाखोरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास एफसीआई की तरह संरक्षित करने की क्षमता नहीं है. उन्हें तुरंत प्रसंस्करण करना होगा और निपटान करना होगा.’ (Input: PTI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे