Savings Account: इन बैंकों में खुलवाइए सेविंग्स अकाउंट, मिलेगा FD जितना ब्याज; जानिए डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11001966

Savings Account: इन बैंकों में खुलवाइए सेविंग्स अकाउंट, मिलेगा FD जितना ब्याज; जानिए डिटेल्स

Best Savings Account Interest rates: बड़ी बैंकों की तुलना में ये छोटी बैंक ज्यादा ब्याज देती हैं. अगर आप यहां सेविंग्स अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको बेहतरीन सुविधाओं के साथ 7% तक का ब्याज मिल सकता है. इन बैंकों की सारी डिटेल्स हम आपको बताने जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. Best Savings Account Interest rates: अगर आप किसी बैंक में नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, जहां अच्छा खासा ब्याज मिल सके, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको 6 ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नया खाता खुलवाने पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. ये बैंक सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर काफी ब्याज दे रहे हैं. बड़ी बैंकों के मुकाबले यहां पैसे जमा करना ज्यादा फायदेमंद होगा. आइए इन बैंकों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

  1. इन बैंकों में अकाउंट खुलवाना होगा फायदेमंद
  2. सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा 7% तक का ब्याज
  3. कितने भी रुपये कर सकते हैं जमा

IDFC First Bank

IDFC फर्स्ट बैंक में पैसा जमा करने पर आपको इस दर से ब्याज मिलता है.

1 लाख रुपये तक की राशि- 4.00 %
1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.50 %
10 लाख से 2 करोड़ तक की राशि- 5.00 %
2 करोड़ से 10 करोड़ तक की राशि- 4.00 %
10 करोड़ से 100 करोड़ तक की राशि- 3.50 %
100 करोड़ से ज्यादा की राशि- 3.00 %

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: पुराने वाहनों को कबाड़ में दीजिए, तो मिलेगी नई गाड़ी के रोड टैक्स में 25% छूट

बंधन बैंक (Bandhan Bank)

1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.00 %
10 लाख से 10 करोड़ तक की राशि- 6.00 %

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
1 लाख रुपये से करोड़ तक की राशि- 7.00 %
1 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.00 %

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)

1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
1 लाख रुपये से 25 लाख तक की राशि- 6.00 %
25 लाख रुपये से 10 करोड़ तक की राशि- 7.00 %
10 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.75 %

ये भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट की ये पॉलिसी है बेस्ट, 10 साल में आपका बच्चा बन जाएगा लखपति; जानिए कितना है प्रीमियम

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 

1 लाख रुपये से कम की राशि- 3.50 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम की राशि- 5.00 फीसदी
10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी
25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम की राशि- 7.00 फीसदी
1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
1 लाख से 10 लाख रुपये तक की राशि- 6.00 %
10 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की राशि- 6.50 %
50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि- 6.75 %

LIVE TV

Trending news