Trending Photos
नई दिल्ली. Best Savings Account Interest rates: अगर आप किसी बैंक में नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, जहां अच्छा खासा ब्याज मिल सके, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको 6 ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नया खाता खुलवाने पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. ये बैंक सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर काफी ब्याज दे रहे हैं. बड़ी बैंकों के मुकाबले यहां पैसे जमा करना ज्यादा फायदेमंद होगा. आइए इन बैंकों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
IDFC फर्स्ट बैंक में पैसा जमा करने पर आपको इस दर से ब्याज मिलता है.
1 लाख रुपये तक की राशि- 4.00 %
1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.50 %
10 लाख से 2 करोड़ तक की राशि- 5.00 %
2 करोड़ से 10 करोड़ तक की राशि- 4.00 %
10 करोड़ से 100 करोड़ तक की राशि- 3.50 %
100 करोड़ से ज्यादा की राशि- 3.00 %
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: पुराने वाहनों को कबाड़ में दीजिए, तो मिलेगी नई गाड़ी के रोड टैक्स में 25% छूट
1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.00 %
10 लाख से 10 करोड़ तक की राशि- 6.00 %
1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
1 लाख रुपये से करोड़ तक की राशि- 7.00 %
1 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.00 %
1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
1 लाख रुपये से 25 लाख तक की राशि- 6.00 %
25 लाख रुपये से 10 करोड़ तक की राशि- 7.00 %
10 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.75 %
ये भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट की ये पॉलिसी है बेस्ट, 10 साल में आपका बच्चा बन जाएगा लखपति; जानिए कितना है प्रीमियम
1 लाख रुपये से कम की राशि- 3.50 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम की राशि- 5.00 फीसदी
10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी
25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम की राशि- 7.00 फीसदी
1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी
1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
1 लाख से 10 लाख रुपये तक की राशि- 6.00 %
10 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की राशि- 6.50 %
50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि- 6.75 %
LIVE TV