Income tax slabs: पी. चिदंबरम ने ट्विटर पर वित्त सचिव की लगा दी क्लास, समझा दिया सेविंग का फंडा
Income tax slab: जब से बजट आया है तब से ही नए और पुराने टैक्स सिस्टम के फायदे और नुकसान बताए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कई लोगों को इसके बारे में पूरी समझ नहीं है. ऐसे में अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी वित्त सचिव को पुरानी टैक्स सिस्टम के फायदे बताना शुरू कर दिए.
Trending Photos

P Chidambaram: देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने रविवार, 5 फरवरी को वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन को अर्थशास्त्र पड़ा दिया. जी हां, सही सुना आपने दरअसल, वित्त सचिव सोमनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि होम लोन कोई सेविंग नहीं है. इस मामले पर चिदंबरम ने उन्हें बहुत ही आसान उदाहरण से समझाया कि क्यों होम लोन को एक सेविंग माना जा सकता है. अगर आपको जरा भी इकॉनामी के बारे में पता नहीं है फिर भी आप इस उदाहरण से समझ पाएंगे कि पी. चिंदबरम क्या कहना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं पूर्व वित्त मंत्री ने क्या जवाब दिया.