Mutual Fund या SIP में करते हैं निवेश तो आज ही कर लें ये काम, वरना डूब जाएंगे आपके सारे पैसे
Advertisement
trendingNow11134896

Mutual Fund या SIP में करते हैं निवेश तो आज ही कर लें ये काम, वरना डूब जाएंगे आपके सारे पैसे

PAN Aadhaar Link: अगर आप भी म्यूचुअल फंड में या फिर SIP में निवेश करते हैं तो आप अपने पैन को आधार से लिंक  (PAN-Aadhaar Link) जरूर करवा लें. अगर अपने ऐसा नहीं किया तो 31 मार्च 2022 के बाद आपका पैन नंबर (PAN Card) अमान्य हो जाएगा. म्यूचुअल फंड में निवेश आदि के लिए पैन कार्ड होना जरूरी रहता है. 

Mutual Fund या SIP में करते हैं निवेश तो आज ही कर लें ये काम, वरना डूब जाएंगे आपके सारे पैसे

नई दिल्ली: PAN-Aadhaar Link: अगर आप भी म्यूचुअल फंड या SIP में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो फटाफट कर लें. अगर आपने अंतिम तिथि यानी 31 मार्च से पहले से पहले पैन और आधार को लिंक नहीं किया तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

  1. म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए जरूरी खबर 
  2. 31 मार्च से पहले पैन आधार को कर लें लिंक 
  3. वरना आपको होगा बड़ा नुकसान 

इसके बाद आपका पैन कार्ड (PAN Card) अमान्य हो जाएगा. इसके अलावा इसका सीधा असर आपके म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) के निवेश पर भी पड़ेगा. दरअसल, आपके निवेश से पैसा निकालने और यहां तक कि नया निवेश कर पाने पर भी रोक लग सकती है. दरअसल, म्यूचुअल फंड में निवेश आदि के लिए पैन कार्ड होना जरूरी रहता है.

नहीं कर सकेंगे निवेश

अगर आप म्यूचुअल फंड में पहली बार निवेश कर रहे हैं या किसी अन्य स्कीम में पहली बार निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास वैलिड पैन कार्ड होना चाहिए. अगर आप म्यूचुअल फंड निवेशक हैं लेकिन आपका पैन इनवैलिड हो चुका है तो अपने वर्तमान म्यूचुअल फंड निवेश में अतिरिक्त यूनिट नहीं जोड़ सकेंगे. इसलिए आपके लिए पैन-आधार को लिंक करना बहु जरूरी है.

ये भी पढ़ें- पत्नी के नाम से जल्दी खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये; जानिए तरीका

PAN कार्ड है अनिवार्य 

Mutual Fund में निवेश करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज (Documentation Process) का होना अनिवार्य है. पहले आपको अपने 'ग्राहक को जानिए' (KYC) मानदंडों का पालन करना होगा और फिर आपके पास एक वैध पैन होना चाहिए. ऐसे में आधार से लिंक न होने के कारण अगर आपका पैन अमान्य हो जाता है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर पाएंगे.

SIP भी रुक जाएगा

गौरतलब है कि अगर आपने पैन-आधार लिंक न किया तो आपका पैन इनवैलिड हो जाएगा और अगर पैन इनवैलिड हो जाता है तो सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) से किए जाने वाला निवेश भी रुक जाएगा. यानी आप अपने म्यूचुअल फंड स्कीम में नई यूनिट नहीं जोड़ सकेंगे.

इतना ही नहीं, अगर आपने किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया है तो पैन इनवैलिड होने पर उसे निकाल भी नहीं सकेंगे. यानी आपकी रिडेंप्शन रिक्वेस्ट्स रिजेक्ट हो जाएगी. वहीं, सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) भी रुक जाएगा. इसलिए अंतिम तिथि यानी 31 मार्च से पहले पैन और आधार को हर हाल में लिंक कर लें. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news