फीस भरने के पैसे नहीं और मिला ₹46 करोड़ का टैक्स नोटिस, कहीं आपके पैन कार्ड से भी नहीं हो रहा फ्रॉड, ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow12182351

फीस भरने के पैसे नहीं और मिला ₹46 करोड़ का टैक्स नोटिस, कहीं आपके पैन कार्ड से भी नहीं हो रहा फ्रॉड, ऐसे करें चेक

PAN Card Fraud: ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रमोद दंडोतिया के को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 40 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दिया. जिसके पास फीस भरने तक के पैसे नहीं थे, उसे 40 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दें तो जरा सोचिए क्या होगा.   

pan card misuse

PAN Card Misuse: पैन कार्ड से फ्रॉड के मामले कई बार सामने आते रहे हैं. राजकुमार राव और सनी लियोनी से लेकर कई नामी हस्तियां के साथ पैन कार्ड फ्रॉड के मामले हुए, ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक छात्र के साथ हुआ. ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रमोद दंडोतिया के को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 46 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दिया. जिसके पास फीस भरने तक के पैसे नहीं थे, उसे 46 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दें तो जरा सोचिए क्या होगा.   

पैन कार्ड की डिटेल से खड़ी कर दी कंपनी 

दरअसल छात्र प्रमोद दंडोतिया की पैन कार्ड डिटेल्स का इस्तेमाल एक अज्ञात शख्स ने एक कंपनी बनाई. फिर इस कंपनी ने 46 करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन किया. इतना ही नहीं जीएसटी तक नहीं भरा. अब इनकम टैक्स विभाग ने छात्र को 46 करोड़ के ट्रांजैक्शन के आधार पर नोटिस भेज दिया है. पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र प्रमोद ने जब ये नोटिस देखा तो दंग रह गया. उसने फौरन पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करवाई. शुरुआती जांच में पता चला कि उनके नाम पर दिल्ली और पुणे में एक कंपनी रजिस्टर है, जिसके माध्यम से करोडो़ं का ट्रांजैक्शन हो रहा है. जो प्रमोद के साथ हुआ वो आपने साथ हो, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पैन कार्ड के मिसयूज को रोकें.  

कैसे चेक करें पैन कार्ड का मिसयूज 

कहीं आपके पैन कार्ड का भी तो मिसयूज नहीं हो रहा, इसे चेक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने सिबिल स्कोर की जांच करें. अगर आपके पैन कार्ड पर लोन होगा तो आपको जानकारी मिल जाएगी. अगर आपने वो लोन नहीं लिया तो फौरन कार्रवाई करें. अपने पैन कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री को आप आसानी से चेक कर सकते हैं. https://www.cibil.com/ पर जाकर आप Get Your Civil Score पर क्लिक करें.लॉगइन-पासवर्ड बनाकर आप इनकम टैक्स आईडी में पैन कार्ड नंबर डालें.  वेरीफाई योर आईडेंटिटी पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद आपके पैन नंबर पर कुल कितने लोन लिए हुए हैं उसकी पूरी डिटेल सामने आ जाएगी.  

कैसे करें शिकायत 

पैन कार्ड के मिसयूज के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत करवाएं. इसके लिए अलग वेबसाइट भी बनाई गई है. आप https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.  इसके लिए कस्टमर सर्विस पर जाएं, वहां कंप्लेन वाला विकल्प चुनें. ​शिकायत की पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके उसे सब्मिट करें. आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी.  

Trending news