Trending Photos
नई दिल्ली: Petrol-Diesel Prices/Fuel Credit Cards: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. लेकिन इसी बीच आप सभी के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल, अब आप सस्ते में पेट्रोल और डीजल भरवा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी खास दस्तावेज की भी जरूरत नहीं होगी. आप पेट्रोल और डीजल खरीदते समय फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) के जरिए अपने पैसे बचा सकते हैं. आइये जानते हैं कि कौन-कौन से बैंक आपको ये बेहतरीन सुविधा दे रहे हैं.
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट लेने पर इस कार्ड (BPCL SBI Card OCTANE) से Payment करने पर 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- आरबीआई की सुपरहिट RDG स्कीम में खुलवाएं खाता, सुरक्षित पैसा के साथ मिल रहा है शानदार रिटर्न
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Bank Platinum Credit Card) से पेमेंट करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. जी हां, फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा कार्ड है. इंडियन ऑयल पंपों पर इस कार्ड के जरिए फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में आपको कई लाभ मिलते हैं. और सबसे ख़ास बात कि ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.
इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil HDFC Bank Credit Card) से आईओसीएल आउटलेट्स पर 'फ्यूल प्वाइंट्स' (Fuel Points)लेकर आप रिवॉर्ड प्वाइंट पा सकते हैं. इस कार्ड से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करने पर आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 14 सितंबर तक एसबीआई में करा लें ये स्पेशल डिपॉजिट, बंपर ब्याज के साथ मिल रहे हैं कई फायदे
स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (Super Value Titanium Credit Card) से पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल लेने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. हालांकि इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए. इस ऑफर के जरिए आप महीने में अधिकतम 200 रुपये कैशबैक ले सकते हैं.
एचपीसीएल (HPCL) के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर 'यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड' (Uni Carbon Credit Card) से Pay करने पर 4 फीसदी कैशबैक और एचपी वॉलेट से Pay करने पर 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा. इस पर 1 फीसदी सरचार्ज में छूट भी मिलेगा.
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil Axis Bank Credit Card) के जरिए आपको इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 100 रुपये से Pay पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. यानी 4 फीसदी वैल्यूबैक का फायदा.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV