Petrol Price Today 18 February 2021 Updates: दिल्ली में डीजल 80 रुपये के पार, पेट्रोल 90 के करीब, लगातार 10वें दिन बढ़े रेट
Advertisement

Petrol Price Today 18 February 2021 Updates: दिल्ली में डीजल 80 रुपये के पार, पेट्रोल 90 के करीब, लगातार 10वें दिन बढ़े रेट

Petrol Price Today 18 February 2021 Updates: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग की आंच से आम आदमी की जेब झुलस रही है. आज लगातार 10वां दिन है जब रेट बढ़े हैं. दिल्ली में डीजल अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब है, दिल्ली में डीजल आज 80 रुपये को पार कर गया. पेट्रोल भी अब 90 रुपये प्रति लीटर के करीब है. 

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज लगातार 10वें दिन बढ़ीं

Petrol Price 18 February 2021 Update: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज लगातार 10वें दिन बढ़ीं हैं. दिल्ली में पेट्रोल अब 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो कि अबतक का सबसे महंगा रेट है. डीजल 80 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है. आज डीजल 32 पैसे महंगा होकर 80.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 

दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था. मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है जहां रेट 96.32 रुपए प्रति लीटर हैं. जबकि डीजल 87.32 रुपए प्रति लीटर है. 

दिल्ली में 90 रुपये के करीब पेट्रोल

दिल्ली में आज पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है, मुंबई में भी पेट्रोल 96.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 91.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 91.98 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा मिल रहा है. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 

शहर            कल का रेट            आज का रेट          
दिल्ली            89.54                     89.88                    
मुंबई             96.00                     96.32
कोलकाता      90.78                     91.11
चेन्नई             91.68                     91.98

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: DA में बढ़ोतरी के ऐलान पर टिकीं निगाहें, Budget के बाद से बढ़ गई है बेकरारी

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 12 बार बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.58 रुपए और डीजल 3.79 रुपए महंगा हुआ है. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 22 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 89.88 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 80.27 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल 18 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 18 फरवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 71.89 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 17.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 18 फरवरी 2020 को 64.65 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 15.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

पेट्रोल के बाद डीजल की कीमतें भी महंगाई के नए आसमान पर पहुंच चुकी हैं. मुंबई में डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है. दिल्ली में डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में रेट 83.86 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 85.31 रुपये प्रति लीटर है. 

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 

शहर              कल का रेट     आज का रेट   
दिल्ली             79.95              80.27
मुंबई              86.98              87.32     
कोलकाता       83.54              83.86
चेन्नई              85.01              85.31        

क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम 

वजह नंबर 1- पेट्रोल डीजल की कीमतें बेलगाम क्यों हैं, इसके पीछे सरकार का तर्क है कि अक्टूबर से लेकर अबतक कच्चे तेल का भाव 50 परसेंट बढ़कर 63.3 डॉलर के पार चला गया है. इस साल अब तक कच्चा तेल 21 परसेंट तक महंगा हो गया है. क्योंकि दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में अच्छी तरक्की दिख रही है. हालांकि ये पूरी वजह नहीं है, क्योंकि पिछले साल जनवरी में कच्चे तेल की कीमतें आज से काफी कम थीं, बावजूद इसके लोगों को पेट्रोल डीजल महंगा मिल रहा था. 

वजह नंबर 2- पेट्रोल डीजल महंगा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है केंद्र और राज्य सरकारों को टैक्स. 2020 की शुरुआत में पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 32.98 रुपये कर दी गई है. इसी तरह डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 15.83 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 31.83 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. 

वजह नंबर 3- केंद्र के अलावा राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ाया है. दिल्ली सरकार ने ही पेट्रोल पर VAT 27 परसेंट से बढ़ाकर 30 परसेंट कर दिया है. जबकि डीजल पर VAT मई में 16.75 परसेंट से बढ़ाकर 30 परसेंट कर दिया था, लेकिन जुलाई में फिर इसे घटाकर 16.75 परसेंट कर दिया था. पेट्रोल का बेस प्राइस 31.82 रुपये प्रति लीटर है, ऐसे में केंद्र और राज्यों का टैक्स मिलाकर देखा जाए तो वो बेस प्राइस से 180 परसेंट के करीब टैक्स लेती हैं. इसी तरह सरकारें डीजल के बेस प्राइस से 141 परसेंट टैक्स वसूल रही हैं. 

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें 
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 मिस्ड कॉल पर मिलेगा 20 लाख तक का पर्सनल लोन, SBI ने शुरू की ये सुविधा

LIVE TV

Trending news