EPFO: 5 मिनट की प्रोसेस कर घर बैठे निकाले PF का पैसा, 3 दिन में आ जाएगी रकम
Advertisement
trendingNow11315357

EPFO: 5 मिनट की प्रोसेस कर घर बैठे निकाले PF का पैसा, 3 दिन में आ जाएगी रकम

PF Withdrawal Online: पीएफ निकालना अब पहले की तरह झंझट का काम नहीं रहा. अब बहुत आसानी से आप घर बैठे-बैठे पीएफ निकालने के लिए आवदेन दे सकते हैं. पीएफ निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल (Mobile) में बस एक एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी. 

5 मिनट की प्रोसेस कर घर बैठे निकाले PF, 3 दिन में आ जाएगा पैसा

Withdraw PF Online Claim process: PF निकालना पहले बहुत माथा पच्‍ची का काम हुआ करता था, लेकिन ऐसे दिन लद गए. अब आप, चाय पीते-पीते भी पीएफ निकालने के लिए  अप्‍लाई कर सकते हैं. सरकार ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है. अब आपको ना ही किसी ऑफिस के चक्‍कर लगाना होंगे, ना ही किसी एजेंट से सम्‍पर्क करना होगा. बस आपको अपने मोबाइल में एक एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी. उसके बाद क्‍या करना है? हम आपको बताएंगे. 

इन चीजों की होगी जरूरत 

पीएफ का आवेदन करने के लिए आपको अपने स्‍मार्टफोन पर उमंग एप्लिकेशन (umang application) डाउनलोड करनी होगी. इसके अलावा आपका आधार नम्‍बर, बैंक खाता और आधार कार्ड में जो नम्‍बर रजिस्‍टर्ड है उस नम्‍बर को चालू रखना होगा. क्‍योंकि उसी नम्‍बर पर ओटीपी जाएगी.

मोबाइल पर ऐसे करें आवेदन

अपने मोबाइल पर उमंग एप्लिकेशन  को डाउनलोड करने के बाद आपको EPFO के सेक्‍शन में जाना होगा. उसके बाद EPFO में लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूएएन नम्‍बर (uan number) डालना होगा. फिर नीचे गेट (otp) का ऑप्‍शन आएगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड नम्‍बर पर ओटीपी जाएगी. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा. अब ये काम करना होगा. 

रिक्‍वेस्‍ट फॉर एडवांस पर जाएं ( Request for Advance)

अब आपको EPFO पर कई विकल्‍प दिखेंगे. उसमें से आपको रिक्‍वेस्‍ट फॉर एडवांस या रेज क्‍लैम पर टिक करना होगा. उसके बाद आपसे लिंक बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी. बैंक खाता दर्ज करने के बाद आपसे आपकी सर्विस की जानकारी मांगी जाएगी. इन सामान्‍य जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको आधार नंबर वेरिफाई ( Aadhaar Verify)  करना होगा. उसके बाद पीएफ निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

पीएफ कितना है? ऐसे चेक करिए  

उमंग ऐप पर लॉगिन करने के बाद व्‍यू पासबुक (View Passbook) का ऑप्शन दिखेगा. वहां क्लिक करने के बाद आपको अपना पीएफ नम्‍बर (PF Number) सिलेक्‍ट करना होगा. उसे सिलेक्‍ट करने के बाद उस पीएफ की पासबुक आपको दिखने लगेगी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news