2020 में आ सकती है कोविड-19 की वैक्सीन, इस बड़ी फॉर्मा कंपनी ने किया है दावा
Advertisement
trendingNow1775509

2020 में आ सकती है कोविड-19 की वैक्सीन, इस बड़ी फॉर्मा कंपनी ने किया है दावा

दुनिया भर में जारी कोरोना (coronavirus) संकट के बीच वैक्सीन (covid-19 vaccine) बनाने को लेकर के तमाम देश और वैज्ञानिक जीजान से जुटे हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः दुनिया भर में जारी कोरोना (coronavirus) संकट के बीच वैक्सीन (covid-19 vaccine) बनाने को लेकर के तमाम देश और वैज्ञानिक जीजान से जुटे हैं. इस बीच विश्व की बड़ी दवा कंपनियों में से एक ने दावा किया है कि इसी साल कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. 

  1. इसी साल कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी
  2. अमेरिका में 40 मिलियन डोज की आपूर्ति संभव
  3. वैक्सीन व्यस्क लोगों के साथ बूढ़े लोगों पर भी प्रभावी

40 मिलियन डोज की आपूर्ति होगी
दुनिया की प्रमुख कंपनी फाइजर (pfizer) के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला ने कहा है कि अगर दवाई का परीक्षण सही तरीके से चला और नियामक की तरफ से मंजूरी मिल गई तो फिर 2020 में केवल अमेरिका में 40 मिलियन डोज की आपूर्ति संभव हो सकेगी. फाइजर ने अमेरिकी सरकार के अनुबंध पर  मार्च 2021 तक 100 मिलियन डोज की आपूर्ति करने का संकेत दिया है. 

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की Covid-19 Vaccine को ही सबसे भरोसेमंद माना जा रहा है. अब इस वैक्सीन के जुड़ी दो अच्छी खबरें आ रही हैं. पहली यह कि यह वैक्सीन व्यस्क लोगों के साथ बूढ़े लोगों पर भी प्रभावी है. इस वैक्सीन में सहयोग करने वाली दिग्गज दवा कंपनी AstraZeneca ने कहा है कि परीक्षणों से पता चला है कि यह वैक्सीन व्यस्क लोगों को तरह ही बुजुर्गों में भी प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर रहा है. इससे इस वैक्सीन को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

2 नवंबर से लंदन के इस अस्पताल को मिलेगी वैक्सीन
 लंदन के एक बड़े अस्पताल 2 नवंबर से इस वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. यानी अब इस वैक्सीन का आम लोगों तक पहुंचने का रास्ता काफी नजदीक दिख रहा है. दरअसल, इस वैक्सीन का परीक्षण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और आस्ट्राजेनेका कंपनी मिलकर कर रहे हैं. ब्रिटेन के एक अखबार ने सोमवार को यह दावा किया.

यह भी पढ़ेंः 1 नवंबर से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये 8 नियम, हो जाइए तैयार

ये भी देखें---

Trending news