कर्ज के बोझ तले दबी Air India को बेचने के लिए सरकार कई बार कोशिशें कर चुकी है, लेकिन अबतक कामयाबी हाथ नहीं लगी है. बीच बीच में कई बार ये भी खबरें आईं की टाटा ग्रुप (Tata Group) एयर इंडिया के लिए बोली लगा सकता है. एक बार फिर बाजार गर्म है कि टाटा ग्रुप इसमें अपनी दिलचस्पी दिखा सकता है.
ANI के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि Tata group अपनी एयरलाइन Air Asia के जरिए Air India की कमान अपने हाथ में लेने की पेशकश कर सकता है., Air Asia में Tata group की मेजोरिटी हिस्सेदारी है. इसके लिए EoI दिया जा सकता है
एयर इंडिया के लिए जनवरी में मिले EoI मिले थे, जिसके मुताबिक 31 मार्च 2019 तक Air India के ऊपर 60,074 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो भी एयर इंडिया का खरीदार होगा उसे कर्ज का 23,286.50 करोड़ रुपये का भार खुद उठाना होगा. बाकी Air India Assets Holding Ltd (AIAHL) को ट्रांसफर हो जाएगी, जो कि एक स्पेशल परपज व्हीकल है, जिसकी जानकारी IANS की एक रिपोर्ट में पहले दी गई थी.
Air India के ऊपर इतने बड़े कर्ज को कौन खरीदार उठाएगा, यही तय करेगा कि एयर इंडिया की पायलट सीट पर कौन बैठेगा. यानि जो जितना ज्यादा कर्ज चुकाने के लिये तैयार होगा वही महाराजा की सवारी करेगा.
सरकार लिए भी अब Air India एक टेस्ट केस बन चुका है, कि कैसे मार्केट की बुरी परिस्थितियों में भी निवेशकों का ध्यान खींचा जा सके. जब एयर इंडिया की वित्तीय हालत पहले से ही खराब थी, कोरोना महामारी ने पूरी एविएशन इंडस्ट्री को ही मुश्किल में डाल दिया जिससे बेचने की प्रक्रिया पर ही ब्रेक लग गया. Air India के लिए बोली प्रक्रिया पहले भी चार बार टल चुकी है. अब 30 अक्टूबर की डेडलाइन भी बदल चुकी है. यानि अब पांचवी डेडलाइन का इंतजार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़