आरबीआई ने कहा है कि RTGS के चौबीसों घंटे उपलब्ध होने से भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजार के साथ समन्वित करने के निरंतर जारी प्रयासों तथा भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों के विकास में मदद होगी. इससे भारतीय कंपनियों और संस्थाओं को भुगतान में और आसानी होगी.
कई बैंकों ने एटीएम से कैश निकासी के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. एसबीआई के बाद अब देश के प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी रात के समय एटीएम से धन निकासी के वक्त ओटीपी को जरूरी कर दिया है. ऐसे में बिना ओटीपी डाले आप खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.
अगर कोई व्यक्ति पीएनबी के एटीएम से रात्रि 8 बजे से लेकर के अगले दिन सुबह 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक की निकासी करता है, तो बैंक उस व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजेगा.
ओटीपी आधारित नकद निकासी के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें - पीएनबी एटीएम में चेक इन करें. - अपना डेबिट/एटीएम कार्ड कार्ड डालें. - आवश्यक विवरण दर्ज करें. - अगर आप एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा निकाल रहे हैं, तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा. - उस ओटीपी को दर्ज करें जिसे आपने अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त किया है. - ओटीपी डालने के बाद आपको कैश मिलेगा.
पहले रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है. लेकिन अब 24×7 इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा. पिछले साल से ही NEFT सेवा 24 घंटे मिलनी शुरू हो गई थी. पिछले साल दिसंबर में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सिस्टम को 24x7 मोड में लागू किया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़