Advertisement
photoDetails1hindi

Auto Expo 2020: एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन कारें हुई हैं लॉन्च, यहां जानें फीचर्स

बड़ी कंपनियां अपने नई कारों के मॉडल लॉन्च कर रहे हैं. 

मर्सिडिज इलेक्ट्रिक SUV EQ

1/5
मर्सिडिज इलेक्ट्रिक SUV EQ

मर्सिडिज ने भी इस साल अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EQ का मॉडल पेश किया. इस कार में 4ltr V8 इंजन के अलावा 639 bhp पावर मिलेगा. इस कार कीमत 2.42 करोड़ रूपये तय हुई है. 

मारुति की इलेक्ट्रिक कार

2/5
मारुति की इलेक्ट्रिक कार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने भी इस साल के ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचरो-ई (Futuro-d) कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश किया. इसका माइलेज 200 किलोमीटर से उपर रहेगा. यानि एक बार की चार्जिंग में कार 200 किमी चलेगी.

Kia मोटर्स

3/5
Kia मोटर्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो (Autp Expo) में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे MPV में रखा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन मॉडल उतारे हैं. इसके प्रीमियम मॉडल की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज मॉडल की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजीन मॉडल की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है.

Hyundai की कोना

4/5
Hyundai की कोना

Hyundai ने इस समय कोना (Kona) इलेक्ट्रिक वाहन उतारा है जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये है. इस कूपे-स्टाइल एसयूवी में Ambient लाइटिंग भी मिलेगी. कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कॉन्सेप्ट SUV की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी.

एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक SUV

5/5
एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक SUV

विदेशी कंपनी MG Motors ने इंडियन मार्केट में अपनी पहली SUV हेक्टर का नया वर्जन पेश किया है. MG Hector का नया रूप इलेक्ट्रिक SUV है. एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक SUV में दो मोटर लगाए गए है, एक 114 बीएचपी तथा दूसरा 70 बीएचपी का पॉवर देता है. बता दें कि पूरा चार्ज होने पर यह 400 किलोमीटर तक की रेंज देती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़