अपने देश में ज्यादातर सरकारी योजना समय पर पूरी नहीं हो पाती हैं लेकिन मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 31 मार्च तक योजना के तहत 70 हजार स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था जो समय से पहले ही पूरा हो गया है.
आयुष्मान योजना के तहत देश भर में शुरू किए 70 हजार स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 41.35 करोड़ लोग इन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक इलाज करा चुके हैं.
आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. मुश्किल वक्त में ये योजना उन लोगों के बहुत काम आती है जिनकी हैसियत निजी अस्पतालों में इलाज कराने की नहीं होती. आयुष्मान योजना के लाभार्थी सरकारी अस्पतालों के अलावा देश के किसी भी निजी अस्पताल में भी इलाज करा सकते हैं.
आयुष्मान योजना के नियमों के तहत अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपना गोल्डन कार्ड डाउनलोड कराना होगा. आधार कार्ड की कॉपी जमा करने पर आपको आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड मिल जाएगा. पहले इस कार्ड के लिए 30 रुपये की फीस थी लेकिन अब ये कार्ड फ्री में लाभार्थियों को मिल रहा है.
मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को उचित इलाज देने के इरादे से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की 2018 में शुरुआत की थी. हाल ही में इस योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए आयुष्मान आपके द्वार कैंपेन (Ayushman Apke Dwar Campaign) लॉन्च किया गया था जिसने 14 मार्च को नया रिकॉर्ड बना दिया . एक ही दिन में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़