Advertisement
trendingPhotos962720
photoDetails1hindi

बस 35 हजार में मिल रही 1 लाख से ज्‍यादा कीमत वाली Bike, 60KM तक का है माइलेज

कोरोना महामारी के बीच बाइक्स और स्कूटर की डिमांड बढ़ गई है. सेफ कम्यूटिंग के लिए लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कम दाम में बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. यहां आप 1 लाख से ज्यादा कीमत वाले Bajaj Pulsar 180 बाइक को मात्र 35 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इसकी माइलेज भी शानदार है. 

Bajaj Pulsar 180Dts-i बाइक

1/5
Bajaj Pulsar 180Dts-i बाइक

दरअसल, इस Bajaj Pulsar 180Dts-i बाइक को CredR पर बेचा जा रहा है जिसकी कीमत पहले 38 हजार रुपये लगाई गई थी लेकिन अब कंपनी इसे मात्र 35 हजार रुपये में बेच रही है. यह बाइक अब तक कुल 28,897 किलोमीटर चल चुकी है और इसमें 178cc का इंजन दिया गया है. यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है.

रिफर्बिश्ड बाइक की बेस्ट प्राइस

2/5
रिफर्बिश्ड बाइक की बेस्ट प्राइस

CredR की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह रिफर्बिश्ड बाइक बेस्ट प्राइस पर बेची जा रही है. अगर आप इस Bajaj Pulsar 180Dts-i को CredR की वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको 7 दिनों का बाय प्रोटेक्ट, 5000 रुपये के कीमत वाली 6 महीने की वारंटी, अश्योर्ड आरसी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी.

घर पर करवा सकते हैं डिलीवर

3/5
घर पर करवा सकते हैं डिलीवर

इस बाइक के बारे में और अधिक जानने के लिए आप CredR पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिनकोड डालकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही इस बाइक की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इसे अपने घर पर डिलीवर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 399 रुपये देनें होंगे. 

शोरूम पर कर सकते हैं इसकी खरीदारी

4/5
शोरूम पर कर सकते हैं इसकी खरीदारी

इन चीजों के साथ आप शोरूम पर जाकर भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं. बाइक के बारे में और अधिक जानकारी आप इस लिंक (https://www.credr.com/all-used-bikes-in-Bangalore-Bellandur/Bajaj-Pulsar-180Dts-i/17859) पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

CredR पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर

5/5
CredR पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर

आपको बता दें कि हम आपको CredR पर मिलने वाले इस बाइक के ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आपको कंपनी की साइट पर संपर्क करना होगा. इसके साथ ही बाइक की कंडीशन और अन्य कागजात आदि की भी जानकारी आपको CredR से ही मिलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़