मुंबई में एक डीलर के शोरूम पर बजाज पल्सर का नया लुक देखा गया है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक लॉन्चिंग तो नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. बजाज की पल्सर 180 बाइक काफी पॉपुलर बाइक है.
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक Bajaj Pulsar 180 का नया मॉडल पहले के मुकाबले 10 किलो के करीब हल्का होगा. नई पल्सर 180 नेकेड मोटरसाइकिल में बल्ब इंडीकेटर्स के साथ हेलोजन हेडलैंप दी गई है.
नई पल्सर 180 के लुक में बदलाव के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंजन के मामले में यह अपने सेमी-फेयर्ड मॉडल की तरह ही है. इसके अलावा नए मॉडल को 2 कलर में लॉन्च करने की तैयारी है.
जानकारों के मुताबिक Bajaj Pulsar 180 के नए मॉडल में बदलाव के बाद कीमत भी बदल गई है. नए मॉडल की कीमत मुंबई में एक्स शोरूम 1,04,768 रुपये है जो कि पल्सर 180F से करीब 10,000 रुपये कम है, जिसकी कीमत 1,14,003 रुपये है.
अभी तो Bajaj Pulsar 180 के नए मॉडल की आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई है लेकिन भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 180 और Honda Hornet 2.0 जैसी बाइक से होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़