Advertisement
trendingPhotos852082
photoDetails1hindi

Bajaj Pulsar 180 के नए लुक की तैयारी, 10 किलो कम हो जाएगा वजन

बजाज की पल्सर 180 (Bajaj Pulsar 180) बाइक काफी पसंद की जाती है. युवाओं में इसका खासा क्रेज देखने को मिलता है. इसी वजह से कंपनी ने इसे फिर से लॉन्च करने का मन बनाया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. बजाज पल्सर के नए मॉडल में आउटलुक पर काफी काम किया गया है लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी को पूरा भरोसा है कि पुराने मॉडल की तरह ही नया मॉडल भी मार्केट में अपनी पकड़ बनाएगा.  

बजाज पल्सर के नए मॉडल की तैयारी

1/5
बजाज पल्सर के नए मॉडल की तैयारी

मुंबई में एक डीलर के शोरूम पर बजाज पल्सर का नया लुक देखा गया है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक लॉन्चिंग तो नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. बजाज की पल्सर 180 बाइक काफी पॉपुलर बाइक है.

10 किलो हल्का होगा नया मॉडल

2/5
10 किलो हल्का होगा नया मॉडल

ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक Bajaj Pulsar 180 का नया मॉडल पहले के मुकाबले 10 किलो के करीब हल्का होगा. नई पल्सर 180 नेकेड मोटरसाइकिल में बल्ब इंडीकेटर्स के साथ हेलोजन हेडलैंप दी गई है.

इंजन में कोई बदलाव नहीं

3/5
इंजन में कोई बदलाव नहीं

नई पल्सर 180 के लुक में बदलाव के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंजन के मामले में यह अपने सेमी-फेयर्ड मॉडल की तरह ही है. इसके अलावा नए मॉडल को 2 कलर में लॉन्च करने की तैयारी है. 

बजाज पल्सर के नए मॉडल की कीमत

4/5
बजाज पल्सर के नए मॉडल की कीमत

जानकारों के मुताबिक  Bajaj Pulsar 180 के नए मॉडल में बदलाव के बाद कीमत भी बदल गई है. नए मॉडल की कीमत मुंबई में एक्स शोरूम 1,04,768 रुपये है जो कि पल्सर 180F से  करीब 10,000 रुपये कम है, जिसकी कीमत 1,14,003 रुपये है.

टीवीएस अपाचे और हॉन्डा हॉर्नेट से मुकाबला

5/5
टीवीएस अपाचे और हॉन्डा हॉर्नेट से मुकाबला

अभी तो Bajaj Pulsar 180 के नए मॉडल की आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हुई है लेकिन भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 180 और Honda Hornet 2.0 जैसी बाइक से होगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़