Who Is This Actor: फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे हैं जो शुरुआत से ही अपनी ऐसी धाक जमा गए कि उन्हें मात देने में अच्छे अच्छे सितारों के पसीने छूट गए. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताते हैं जिनके पास कभी खाना तो छोड़ों सोने के लिए भी सिर के ऊपर छत नहीं थी. लेकिन आज ये एक्टर करोड़पति बनकर राज कर रहा है. जानिए इनके बारे में.
ये एक्टर कोई और नहीं विक्रांत मैसी है. विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है जो गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस फिल्म का प्रमोशन इन दोनों एक्टर जमकर कर रहे हैं. इसी दौरान इन्होंने कई राज खोले.
विक्रांत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता. उनके परिवार को तो ऐसा दिन भी देखा पड़ा कि गोडाउन में सोना पड़ा. हालांकि पहले उनका परिवार कपूर खानदान का पड़ोसी था.
लेकिन परिवार में आपसी कलह की वजह से उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था. वो लोग सड़क पर आ गए थे और फिर उन्हें भंडारघर में सोना पड़ा था. उस वक्त उनका भाई काफी ज्यादा छोटा था.
एक्टर ने कहा कि उस वक्त घर की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि मां को घर का खर्चा पानी चलाने के लिए टिफिन का काम करना पड़ा. वो ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए डब्बे बनाती थीं. मां सुबह 3 बजे चली जाती थीं और रात में करीबन 12-1 बजे आती थीं.
मेरे पिता ने वक्त से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था और मैंने और मेरे भाई ने काफी जल्दी काम करना शुरू कर दिया था. विक्रांत का परिवार में आपको हर धर्म के लोग मिल जाएंगे. वो ऐसे कि उनके पिता ईसाई हैं और मां सिख है. जबकि भाई ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और उनकी वाइफ हिंदू हैं.
विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. इसके बाद वो देखते ही देखते बॉलीवुड फिल्मों में छा गए. उनकी '12वीं फेल' फिल्म की तो खूब तारीफ हुई. आखिरी बार ये 'सेक्टर 36' में आए थे. वहीं इनकी नेटवर्थ करीबन 20 से 26 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़