हैकर्स से कोई नहीं बच पा रहा है. ताजा मामला देश की चार बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है, जिनका सारा बैंकिंग डेटा Dark Web पर लीक कर दिया गया है. इससे इनके साथ फ्रॉड होने के चांस काफी बढ़ गए हैं.
Axis बैंक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), केलॉग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मैकेंजी एंड कंपनी के कुछ कर्मचारियों का बैंकिंग डेटा चोरी किया गया है. इन कर्मचारियों की सालाना आय 7 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक है.
डार्क वेब पर इन कर्मचारियों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Credit Card, Debit Card) सहित अन्य वित्तीय डेटा शामिल है. इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर रजाहरिया के दावे के मुताबिक लीक डेटा में User name, Phone number से लेकर सालाना कमाई तक शामिल है.
Leak डिटेल्स का साइज 2GB है, इसमें यह तक बताया गया है कि बैंक अकाउंट किस तरह का है और इस पर मोबाइल अलर्ट की सुविधा चल रही है या नहीं.
Dark Web पर लीक हुआ डेटा साल 2010 से 2019 तक का है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स कर सकते हैं. Hackers लीक पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करके कार्ड होल्डर्स को फिशिंग या किसी दूसरे तरीके से अपना निशाना बना सकते हैं. लीक डेटा में करीब 5 लाख ग्राहकों का PAN भी शामिल है.
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि 70 लाख यूजर्स का ये लीक डेटा सही है या नहीं. सिक्योरिटी रिसर्चर ने कुछ यूजर्स का डेटा क्रॉस-चेक भी किया, जिसमें ज्यादातर जानकारी एकदम सही निकली. रजाहरिया के मुताबिक-मुझे लगता है कि किसी ने इस डेटा/लिंक को Dark web पर बेच दिया और बाद में यह सार्वजनिक हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़