Best Post office Scheme: लोग आज भी निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) पर भरोसा करते हैं. पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी में सिक्योरिटी के साथ अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी पॉलिसी (Post office Policy) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस में निवेश करने की सबसे बेस्ट पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपका पैसा बहुत जल्दी दोगुना हो जाएगा.
जैसा इस स्कीम का नाम है वैसा ही ये काम करती है. सीनियर सिटीजन के लिए इस स्कीम में उच्च दर पर ब्याज मिलता है. इसमें 7.4% की ब्याज मिलता है. इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस योजना में 9 साल में पैसा डबल हो जाएगा.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSYY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. केंद्र सरकार की ये योजना एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता है. इस स्कीम में 9 साल में आपके पैसे डबल होते हैं.
इस स्कीम के तहत 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है. इस स्कीम के तहत एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है, वहीं संयुक्त अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें अभी इसमें निवेश करने पर 6.6% ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत 10 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. फायदा यह है कि यहां बैंक के मुकाबले एफडी पर ब्याज दर ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसमें आपका पैसा 10 साल में डबल हो जाएगा.
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर फिलहाल 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यह 5 साल का सेविंग प्लान है, जिसमें इनकम टैक्स भी बचाया जा सकता है. अगर इस ब्याज दर पर पैसा लगाया जाए तो यह करीब 10 साल में दोगुना होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़