Advertisement
trendingPhotos2538496
photoDetails1hindi

सिग्नेचर ब्रिज के साए में उठाएं कोरियन फूड्स का लुत्फ, पहुंचे दिल्ली के मिनी तिब्बत

Korean Food In Majnu Ka Tila: भारत में कोरियन कल्चर का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा, अब चाहे वो खाना हो, पहनावा हो या फिर उनकी लाइफस्टाइल. काफी लोग इसको अपना रहे हैं. अगर आप दिल्ली में रहकर 1000 से 2000 रुपये में नेपाली, एशियन, कोरियन के कल्चर और डिशेज को एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आज हम दिल्ली में मौजूद 'मिनी तिब्बत' के बारे में बताते हैं, जहां आपको जाकर एकदम नया एक्सपीरियंस मिलेगा. 

दिल्ली में बेस्ट कोरियन फूड्स

1/6
दिल्ली में बेस्ट कोरियन फूड्स

'मजनू का टीला' वीकेंड को यादगार बनाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यूनिक थीम पर बने कैफे में जाकर लाजवाब खाना का मजा ले सकते हैं.  ये दिल्ली में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं है. कॉलेज के पास होने की वजह से ये प्लेस स्टूडेंट्स के लिए बजट फ्रेंडली और लाजवाब है. आइए जानते हैं कि इस जगह पर जाकर आप कौन-कौन से स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं.  सबसे अच्छी बात ये है कि यहां के ज्यादातर कैफे से सिग्नेचर ब्रिज का शानदार व्यू आता है, जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है. 

लाफिंग

2/6
लाफिंग

लाफिंग मसालेदार ठंडा और सादा नूडल है, जिसमें सोया सॉस, सोयाबीन और सिरका मिक्स होता है. इसे लाल मिर्च, धनिये की चटनी, हरी प्याज की चटनी से साथ खाया जाता है. ये वहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स मे से एक है, जिसका प्राइज 50 से 60 के बीच में है. इसे लोग बहुत मजे से खाते हैं. ये वेज और नॉनवेज दोनों में मिलती है. 

मोमोज

3/6
मोमोज

आज की जनरेशन में मोमो लोगों के लिए एक इमोशन बन गया है, कुछ लोगों को ये इतने पसंद हैं कि वो हफ्ते में 4 से 5 दिन इसी को अपने खाने में इंक्लूड करते हैं. यहां आपको हर कैफे में डिफरेंट वैरायटी के मोमोज खाने को मिलेंगे. जिनका प्राइज पर प्लेट 60 से 100 के बीच होगा. 

बूबा टी

4/6
बूबा टी

मजनू के टीले की ये पॉपुलर ड्रिंक्स में से एक है. इसमे कई सारे फलेवर्स जैसे चॉकलेट, ब्लूबैरी और कॉफी आपको 100 से 120 रुपये में मिल जाएगी. इस टी की खासियत ये है कि इसमें साबुत दाने की राउंड शेप में छोटी गोलियां होती हैं, जो इसके टेस्ट को दोगुना बढ़ा देती है. ये आपको स्ट्रीट्स पर मिल जाएगी. 

कॉर्न डोग

5/6
कॉर्न डोग

कॉर्न डोग लोगों की पहली पसंद में से एक है. ये खाने में क्रिस्पी होता है, ये अंदर से चीज़ से भरा हुआ होता है. इसका मसालेदार फ्लेवर पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है. ये आपको 100 रूपय में यहां की हर गली में मिल जाएगा. चीज़ के साथ-साथ इसमें कई तरह की फीलिंग की जाती है. ये वेज और नॉनवेज दोनों में मिलते हैं. 

रामेन

6/6
रामेन

रामेन नूडल्स कोरियन और एशियन डिशेज में से एक है, जिसे लोग बहुत चाव से खाते हैं. इसमें कोल्ड, स्पाइसी, चीज़ आदि तरह के ऑप्शनस हैं, आप अपनी पसंद और स्वाद अनुसार इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके साथ कंपलीमेंटरी चीजें जैसे कीमची, एग रोल मिलेंगे. ये आपको किसी भी कैफे में 250 से 300 रुपये तक के बीच में मिल जाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़