Advertisement
trendingPhotos850797
photoDetails1hindi

लगातार महंगे होते तेल से न हों परेशान, ई वाहन हैं सस्ते और बेहतर विकल्प

डीटल ईजी प्लस

1/4
डीटल ईजी प्लस

घरेलू स्टार्ट-अप कंपनी Detel जल्द ही ई स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत 19,999 होगी. कंपनी का दावा है कि  Easy Plus दुनिया का सबसे सस्ता ई स्कूटर होगा.  कंपनी अपने इस सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर डीटल ईजी प्लस को अप्रैल 2021 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ब्रांड 'डीटल डिकार्बोनिज इंडिया' पहल के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जा रहा है.  फीचर्स की बात करें तो Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा और इसमें 20Ah की बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि Detel Easy Plus सबसे सस्ता होगा और जिस कीमत में यह आ रहा है वह भारतीय सड़कों के लिए सबसे किफायती होगा.  Detel Easy Plus के पीले (Yellow), लाल (Red) और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

 

हीरो फ्लैश एल एक्स

2/4
हीरो फ्लैश एल एक्स

Hero Flash LX VRLA की रेंज 50 किमी है, इसका मतलब ये होगा कि ये स्कूटर एक बार चार्ज होकर 50 km की दूरी तय कर सकता है. इस स्कूटर इसकी एक्स शोरूम कीमत 42,640 रुपये है फीचर्स की बात की जाए तो Hero Flash LX VRLA में डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, मैग एलॉय व्हील, एलडईडी हैडलैंप, कंफर्टेबल सीटिंग और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स हैं.

एम्पियर रियो लाइट

3/4
एम्पियर रियो लाइट

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 250 वॉट की मोटर दी गई है और यह एक लीड एसिड बैटरी के साथ आता है. इसी वजह से सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है. स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है और इसमें कंपनी आगे और पीछे के टायर पर 110 mm का ड्रम ब्रेक दे रही है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है.

 

हीरो ऑप्टिमा ई-2

4/4
हीरो ऑप्टिमा ई-2

एरोडायनामिक बॉडी डिज़ाइन वाले Hero Optima e2 में 51.2V/30Ah क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. फुल चार्ज होने के लिए लगभग 4-5 घंटे तक का समय लगता है. ये स्कूटर फुल चर्जिंग में 50 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है. इसकी टॉप-स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें 250W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 47,490 रुपये रखी गई है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़