Advertisement
trendingPhotos942514
photoDetails1hindi

इंतजार खत्म! आज से शुरू हुई Revolt RV400 की बुकिंग, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

Revolt Motors ने हाल ही में RV400 की बुकिंग खोली थी. जिसको इतना बंपर रिस्पॉन्स मिला की दो घंटे में ही सारी बाइक्स बिक गईं, जिसके चलते कंपनी को बुकिंग रोकनी पड़ी. अब Revolt आज फिर से इस बाइक की बुकिंग ओपन कर रही है. Revolt Motors ने बाइक के दाम भी 28,000 रुपये तक कम कर दिए, जिसकी वजह से लोगों का  क्रेज बढ़ा है.

आज से बुकिंग शुरू हुई

1/6
आज से बुकिंग शुरू हुई

अगर आप भी RV400 को खरीदना चाहते हैं और पहले राउंड में इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग से चूक गए थे तो अब आपके लिए Revolt Motors फिर से बाइक की बुकिंग ओपन कर दी है. आज दोपहर 12 बजे के बाद से इस फ्लैगशिप बाइक की बुकिंग कर सकेंगे.

इन 6 शहरों में बुकिंग

2/6
इन 6 शहरों में बुकिंग

हालांकि RV400 को अभी सिर्फ 6 शहरों में ही बेचा जा रहा है, दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद. यानी जो लोग इन शहरों में रहते हैं वो बाइक की बुकिंग कर सकते हैं. RV400 की पहले चरण की बुकिंग को लेकर Revolt Motors का दावा है कि उसने 50 करोड़ रुपये की बाइक्स बेची हैं.

RV400 की डिलिवरी शुरू

3/6
RV400 की डिलिवरी शुरू

जिन खुशकिस्मत कस्टमर्स की बुकिंग सफल रही है, उनके लिए RV400 की डिलिवरी की शुरुआत हो चुकी है. कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है कि इस बैच की बुकिंग वाली बाइक्स की डिलिवरी  उसके हरियाणा वाले मानेसर प्लांट से शुरू कर दी गई है. कस्टमर्स चाहें तो अपनी बाइक की डिलिवरी को ट्रैक कर सकते हैं. कंपनी की ओर से VOLT (Vehicle OnLine Tracking ) फैसिलिटी दी गई है.

28200 रुपये सस्ती मिल रही RV400

4/6
28200 रुपये सस्ती मिल रही RV400

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए FAME-II के तहत सब्सिडी को बढ़ाया गया है. जिसका फायदा कंपनियों ने कस्टमर्स को दिया है. Revolt RV400 पर भी इस सब्सिडी का फायदा मिल रहा है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 28,200 रुपये कम कर दी है. इस कटौती के बाद दिल्ली में इस बाइक की कीमत अब 90,799 रुपये हो गई है, पहले दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,18,999 थी. जबकि अहमदाबाद में ये आपको 87,000 रुपये की पड़ेगी, इसके पहले इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये थी

ऐसे करें बुकिंग

5/6
ऐसे करें बुकिंग

फिलहाल Revolt में पूरी तरह से टचलेस ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम है. ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट - https://www.revoltmotors.com/ के जरिए बुक कर सकते हैं. आप इसके लिए वेबसाइट में जाकर प्री-रजिस्टर भी कर सकते हैं। ताकि आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को दोपहर में बुकिंग सभी के लिए खुलने से पहले बुक कर सके.आप RV400 की बुकिंग 7,999 रुपये में कर सकते हैं.

156 किलोमीटर की रेंज

6/6
156 किलोमीटर की रेंज
RV400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी का एक कनेक्टिविटी ऐप MyRevolt है, जिसमें कई तरह के फीचर्स मिलते हैं, जैसे-  जियोफेंसिंग, कस्टमाइज्ड साउंड, बाइक डायग्नोस्टिक, बैटरी स्टेटस और राइड डेटा वगैरह. बाइक में तीन तरह के राइडिंग मोड मिलते हैं, Eco, Normal और Sport.ECO मोड में 45 Kmph की टॉप स्पीड और 156 km की रेंज मिलती है. Normal मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 km का रेंज मिलती है. Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 km की रेंज मिलती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़