Advertisement
trendingPhotos814482
photoDetails1hindi

टर्की में मिला 99 टन सोने का भंडार! कीमत 44000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

टर्की (Turkey) में सोने का पहाड़ मिला है, खबर के मुताबिक 99 टन सोने के इस भंडार की खोज टर्की के सेंट्रल-वेस्ट सोगुट में हुई है. इसकी कीमत 600 करोड़ डॉलर बताई जा रही है. 

 

टर्की में मिला सोने का पहाड़

1/5
टर्की में मिला सोने का पहाड़

टर्की की न्यूज एजेंसी Anadolu के मुताबिक, इस भंडार की खोज एक फर्टिलाइजर कंपनी Gubertas ने Agricultural Credit Cooperatives के कंट्री हेड फाहरेटिन पोयराज (Fahrettin Poyraz) के साथ मिलकर की है. कंपनी ने बताया है कि जो सोने का भंडार मिला है उसकी कीमत 600 करोड़ डॉलर है. 

Gubertas के शेयर 10 परसेंट तक चढ़े

2/5
Gubertas के शेयर 10 परसेंट तक चढ़े

सोने का इतना बड़ा भंडार मिलने की खबर जैसे ही आई, टर्की के स्टॉक एक्सचेंज Borsa Istanbul में Gubertas के शेयर 10 परसेंट तक चढ़ गए. पोयराज ने न्यूज एजेंसी Anadolu को बताया कि पहला निष्कर्षण में दो साल का वक्त लगेगा, ये टर्की की अर्थव्यवस्था में इजाफा करेगा. 

 

सेंट्रल-वेस्ट सोगुट में मिला भंडार

3/5
सेंट्रल-वेस्ट सोगुट में मिला भंडार

सोने का इतना भंडार टर्की के सेंट्रल-वेस्ट सोगुट में मिला है. Agricultural Credit Cooperatives के कंट्री हेड फाहरेटिन पोयराज ने टर्की मीडिया को इसकी जानकारी दी है. 

2020 में 38 टन सोना उत्पादन किया

4/5
2020 में 38 टन सोना उत्पादन किया

टर्की 2020 में 38 टन सोना पैदा कर अपना रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुका है. जबकि एनर्जी मिनिस्टर फेथ डॉनमेज ने सितंबर तक 100 टन के सालाना गोल्ड उत्पादन का लक्ष्य रखा था. नए सोने के भंडार की वैल्यू को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि ये कई देशों की कुल GDP से भी ज्यादा होगी. 

 

कई देशों की इकोनॉमी भी छोटी

5/5
कई देशों की इकोनॉमी भी छोटी

Worldometer के मुताबिक मालदीव की GDP 487 करोड़ डॉलर है, जबकि बुरुंडी 317 करोड़ डॉलर है. लाइबेरिया की GDP 329 करोड़ डॉलर, भूटान की GDP 253 करोड़ डॉलर और लेसोथो की GDP 258 करोड़ डॉलर है. इसके अलावा बारबाडोस, गुयाना, मॉन्टेनेग्रो और मॉरीटानिया की इकोनॉमी भी 600 करोड़ डॉलर से कम है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़