Gauahar Khan Sangeet Ceremony Photos: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) जल्द ही एक दूसरे के होने वाले हैं. दोनों की शादी को अब कुछ ही घंटे बचे हैं. देखें दोनों की संगीत सेरेमनी की फोटो.
Gauahar Khan Sangeet Ceremony Photos: हाल ही में गौहर खान (Gauahar Khan) के संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं. फोटोज में गौहर मंगेतर जैद के साथ एक के बाद एक पोज देते दिखाई दे रही हैं.
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) एक साथ पोज देते हुए बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहे हैं. गौहर खान हैवी ज्वेलरी के साथ मांग टीके में बेहद खूबसूरत और कमाल लग रही हैं.
Gauahar Khan Sangeet Ceremony Photos: गौहर खान और जैद दरबार की सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं. गौहर खान और जैद दरबार की संगीत सेरेमनी मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में हुई है.
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार की इन क्यूट फोटोज को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं. दोनों की जोड़ी कमाल है.
गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी आज यानि 25 दिसंबर के खास मौके होगी. दोनों की फैमिली भी हर फंक्शन को खूब एन्जॉय कर रही है.
बता दें, जैद दरबार (Zaid Darbar) सिंगर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar ) के बेटे हैं. गौहर और जैद एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़