भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों को सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है. विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले इन अधिकारियों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है. विदेश सेक्रेटरी के तौर पर भारत की सेवा करने वाले अधिकारियों की सैलरी 60,000 रुपये से शुरू होती है.
भारत में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का एक अलग ओहदा है. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सैलरी 56,000 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. पॉश इलाके में बड़ा बंगला, आधिकारिक गाड़ी, शोफर, सिक्योरिटी गार्ड्स समेत मिलने वाली कई सुविधाएं युवाओं को काफी आकर्षित करती हैं.
डिफेंस सर्विस यानी रक्षा सेवा में भर्ती होने पर आपकी शुरुआती सैलरी 55,000 रुपये प्रति माह होती है और ये आपकी मेहनत से हर महीने 2.5 लाख रुपये तक पहुंचा सकती है. इसके अलावा समाज में इस सर्विस के प्रति आदर और सर्विस में भर्ती होने से तमाम तरीके के मिलने वाले फायदे भी कमाल के हैं.
बचपन में कई लोगों का वैज्ञानिक और इंजीनियर बनने का सपना होता है. आपको बता दें कि अगर आपका ये सपना सच हुआ तो हकीकत में आपके बैंक अकाउंट में हर महीने 68,000 रुपये आ सकते हैं. ये तो सिर्फ शुरुआती सैलरी है, समय के साथ इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में हाथ आजमाना चाहते हैं तो करियर की शुरुआत करने के लिए आरबीआई ग्रेड बी बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हर महीने 65,000 रुपये के अलावा आपको पॉश इलाके में एक बड़ा फ्लैट, ईंधन भत्ता, बच्चों की पढ़ाई के भत्ते के साथ-साथ कई सुविधाएं मिलेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़