Advertisement
trendingPhotos923078
photoDetails1hindi

भारत में लॉन्च हुई Hyundai की SUV Alcazar, शुरुआती कीमत 16.30 लाख, फीचर्स की भरमार

Hyundai ने अपनी नई SUV Alcazar को आज लॉन्च कर दिया है. Alcazar में कई फीचर्स ऐसे हैं जो First In Segment हैं. 3-row प्रीमियम SUV को तीन ट्रिम लेवल्स में लॉन्च किया गया है. 

पेट्रोल और डीजल दोनों में मिलेगा

1/4
पेट्रोल और डीजल दोनों में मिलेगा

Hyundai Alcazar को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें थर्ड जेनरेशन का NU 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और U2 1.5 लीटर का डीजल इंजन है. 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 159hp की मैक्सिमम पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन ऑप्शन में 6 ऑटोमेटिक या मैनुअल गियर में चॉइस दी गई है.  

फीचर्स की भरमार

2/4
फीचर्स की भरमार

Alcazar 6-सीटर मॉडल में बीच वाली लाइन में कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलेगा. वहीं 7-सीटर में ग्राहकों को पीछे वाली दोनों लाइनों में बेंच सीट का विकल्प दिया गया है. इसमें पीछे वाली सीट तक जाने के लिए वन टच सिस्टम है. इस कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे Blind View Monitor (BVM) का एक शानदार फीचर दिया गया है. इसके अलावा दसूरे रो में वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी. 

10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर

3/4
10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर

कंपनी ने Alcazar में 10.25 इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर दिया है. ये ड्राइव के दौरान एंटरटेनमेंट की जरूरतों का पूरा  ख्याल रखेगा. साथ ही केबिन के अंदर 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग दी गई है जिसे आप अपने मूड के हिसाब सेट कर सकते हैं.  

Hyundai Alcazar की कीमत

4/4
Hyundai Alcazar की कीमत

Hyundai Alcazar की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 16,30,300 रुपये है, ये introductory प्राइस है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 19,99,900 रुपये तक जाती है. इसे तीन ट्रिम लेवल्स में लॉन्च किया गया है. Prestige, Platinum और  Signature. इसमें Prestige बेस मॉडल, Platinum मिड-रेंज और Signature टॉप मॉडल है. कंपनी का कहना है कि Signature टॉप रेंज है, इसको सिग्नेचर क्लब आउटलेट्स के जरिए एक्सक्लूसिव बेचा जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़