Advertisement
photoDetails1hindi

Hyundai की बड़ी SUV Alcazar आज होगी लॉन्च, खरीदने से पहले देखिए क्या है इसमें खास और कीमत

Hyundai Alcazar Launch Today: आज Hyundai अपनी Much Awaited SUV Alcazar को भारत में लॉन्च करेगा. पहले इसे 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई, अब जाकर आज इसे लॉन्च किया जाएगा. 

आज लॉन्च होगी Hyundai Alcazar

1/5
आज लॉन्च होगी Hyundai Alcazar

Hyundai ने जब इसकी लॉन्च की तारीख का ऐलान किया था, उसके 24 घंटे पहले Alcazar की प्रीबुकिंग की शुरुआत की थी. अगर आप भी इस SUV को खरीदना चाहते हैं तो आप 25,000 रुपये देकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. 

 

कितनी होगी कीमत?

2/5
कितनी होगी कीमत?

कीमतों को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है, लॉन्च के समय ही इसकी कीमतों का खुलासा होगा, लेकिन एक अनुमान है कि नई Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.

3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे

3/5
3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे

भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा. वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138 bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा. इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है.

3 वेरिएंट्स में Alcazar

4/5
3 वेरिएंट्स में Alcazar

Hyundai Alcazar को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा- प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर. इसके अलावा ये 6 सिंगल टोन और दो डुअल-टोन कलर्स में भी मिलेगी. सिंगल टोन में फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, स्टैरी नाइट, टाइगा ब्राउन, टाइटन ग्रे और टायफून सिल्वर शामिल है. डुअल टोन में पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ और टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक रूफ मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है.

फीचर्स की भरमार

5/5
फीचर्स की भरमार

Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा. जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार-प्ले को सपोर्ट करेगा. ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे

ट्रेन्डिंग फोटोज़