Advertisement
trendingPhotos922824
photoDetails1hindi

Ramayana बनाने वाले Ramanand Sagar की परपोती Sakshi Chopra उड़ा रहीं रातों की नींद, Photos देख हो जाएंगे दीवाने

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. बीते लॉकडाउन में रामायण (Ramayan) ने हर किसी का मनोरंजन किया. एक दौर ऐसा था जब पूरा मोहल्ला एक साथ एक छत के नीचे जमा होकर टीवी पर 'रामायण' देखा करता था, लेकिन आज हम शो की बात नहीं करेंगे, बल्कि शो के मेकर रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) के बारे में बताएंगे. साक्षी बहुत ग्लैमरस हैं और इसका अंदाजा आप उनकी तस्वीरें देखकर लगा सकते हैं.

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं बोल्ड तस्वीरें

1/7
सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं बोल्ड तस्वीरें

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव हैं. आए दिन वो अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. 

 

काइली जेनर से होती है तुलना

2/7
काइली जेनर से होती है तुलना

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) को भारतीय काइली जेनर (Kylie Jenner) भी कहा जाता है. बोल्डनेस और खूबसूरत फिगर की वजह से इनकी तुलना काइली जेनर से की जाने लगी है. 

 

सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर

3/7
सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) की इंस्टाग्राम पर खूब फैन फॉलोइंग है. उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनकी हर तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की भरमार रहती है. 

 

मीनाक्षी सागर की हैं बेटी

4/7
मीनाक्षी सागर की हैं बेटी

इंटरनेट सनसनी साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) मोती सागर की पोती और फिल्म प्रोड्यूसर मीनाक्षी सागर की बेटी हैं. एक इंटरव्यू में साक्षी के बारे में बात करते हुए मोती सागर ने कहा था, 'साक्षी सागर परिवार की विरासत को नए मुकाम तक लेकर जा रही हैं. उन्हें एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब के तौर पर देखा जा रहा है.'   

लॉस एंजेलिस में रहती हैं साक्षी

5/7
लॉस एंजेलिस में रहती हैं साक्षी

इंटरनेट सनसनी साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) एक टैलेंट कंपनी चलाती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गौर करें तो वो खुद को सिंगर और सॉग राइटर बताती हैं. फिलहाल, वो लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया में रहती हैं. अमेरिका में उन्होंने फिल्म और एक्टिंग का भी कोर्स किया है.

 

17 साल की उम्र से ही गा रहीं गाना

6/7
17 साल की उम्र से ही गा रहीं गाना

इंस्टाग्राम स्टार साक्षी (Sakshi Chopra) लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़ी हैं और उनके पास वेस्टर्न वोकल्स की डिग्री है. उनका पहला म्यूजिक वीडियो नीना सिमोन की क्लासिक हिट 'फीलिंग गुड' का कवर था, जो उनके फैंस के बीच खूब हिट रहा था. 17 साल की छोटी उम्र से ही साक्षी प्रोफेशनली गाना गाने लगी हैं.

 

अलाया एफ से हुआ था झगड़ा

7/7
अलाया एफ से हुआ था झगड़ा

कुछ साल पहले साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) ने तब सुर्खियां बटोरी जब उनका, पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) के साथ एक पब में झगड़ा हो गया था. वैसे साक्षी चोपड़ा अपने इसी ग्लैमरस स्टाइल के साथ जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. उनकी तस्वीरें लोगों को दीवाना बना रही हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़