Advertisement
trendingPhotos786376
photoDetails1hindi

देश में जल्द होने वाली है इस कार की एंट्री, लुक देखकर ही दीवाने हो जाएंगे लोग

भारत में जल्द ही एक और लग्जरी कार कंपनी psa groupe अपनी एसयूवी सीटेरोन (Citroen) को लॉन्च करेगी.

भारत में बनी होगी CAR

1/4
भारत में बनी होगी CAR

रिपोर्ट्स के अनुसार, Groupe PSA की पहली कार C5 Aircross एक CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) प्रोडक्ट होगा. वहीं इसके बाद कंपनी Citroen C21 को पेश करेगी जो कंपनी की पूरी तरह से पहली मेड इन इंडिया कार होगी. कंपनी फिलहाल लोकल टेस्टिंग कर रही है. बोल्ड डिजाइन वाली इस कार में अपराइट फ्रंट और बड़ा बंपर लगा होगा.

पेट्रोल और डीजल में होगा इंजन

2/4
पेट्रोल और डीजल में होगा इंजन

Citroen ब्रांड की पहली कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है. इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ सकता है. कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है. 

देश में होगा इन कार कंपनियों से मुकाबला

3/4
देश में होगा इन कार कंपनियों से मुकाबला

Groupe PSA की पहली कार C5 Aircross का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद कारें जिनमें- किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड EcoSport और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा. इसके अलावा ऑडी, मर्सिडीज और अन्य टॉप लेवल की एसयूवी को टक्कर मिलेगी.

इतनी होगी कीमत

4/4
इतनी होगी कीमत

कंपनी अपनी कार को भारत में करीब 25 से 30 लाख रुपये तक की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. कंपनी एक सब-4 मीटर SUV पर भी काम कर रही है. इस कार का कोडनेम Citroen 21 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़