Advertisement
trendingPhotos799402
photoDetails1hindi

HSRP Update: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में आएगी दिक्कत, अगर कर दी ये गलती

अगर आप अपनी कार (Four Wheeler) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें, वरना आपको आगे दिक्कत हो सकती है, आपको HSRP बनवाने में परेशानी भी आ सकती है. जानिए इससे जुड़ा नया अपडेट क्या है. 

बिना RC के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं

1/7
बिना RC के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं

लाइव हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के आदेश का पालन कराने के लिए लखनऊ जेसीपी कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि करीब 111 दुकानों की चेकिंग की गई थी. जहां मानकों के विपरीत नम्बर प्लेट बनाए जाने की जानकारी मिली. कई जगह पर बिना आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) के ही नम्बर प्लेट बनाई जा रही थी. इसे देखते हुए दुकानदारों को RTO से लाइसेंस लेकर नम्बर प्लेट बनाने के लिए कहा गया है. इस दौरान एक हजार नम्बर प्लेट भी जब्त की गईं हैं.

सभी कमर्शियल गाड़ियों के लिए निर्देश

2/7
सभी कमर्शियल गाड़ियों के लिए निर्देश

एक अप्रैल 2019 से पहले के सभी कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को 28 फरवरी 2021 तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवानी होगी. इन्हें निजी वाहनों की तरह कोई ढील नहीं मिलेगी. इसके बाद बिना HSRP के पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

RTO में किसी भी काम के लिए HSRP जरूरी

3/7
RTO में किसी भी काम के लिए HSRP जरूरी

RTO में अगर किसी को गाड़ियों से जुड़ा कोई काम है तो 1 दिसंबर से HSRP अनिवार्य कर दिया गया है. HSRP के बिना निजी वाहनों के काम इसके लिए आवेदन की रसीद दिखाकर अपना काम करवा सकते हैं, लेकिन कमर्शियल वाहनों का काम रसीद दिखाकर नहीं होगा.

 

निजी वाहनों के लिए भी केवल ऑनलाइन रसीद ही मान्य

4/7
निजी वाहनों के लिए भी केवल ऑनलाइन रसीद ही मान्य

RTO से जुड़ा कोई काम करवाने के लिए अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की ऑनलाइन रसीद ही मान्य होगी. हाथ से दी गई रसीद अब मान्य नहीं होगी. इसकी सत्यता का जांचने में आ रही दिक्कतों को चलते मैनुअल रसीद पर रोक लगा दी गई है.

 

कंपनियों में जाकर लगाए जाएंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

5/7
कंपनियों में जाकर लगाए जाएंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

वाहन डीलर के कर्मचारी जनवरी से कंपनियों में जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएंगे. इसके लिए एक साथ कई गाड़ियों के लिए कंपनी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. इसके लिए वेबसाइट पर ही एक लिंक मिलेगा. इसमें कंपनी की गाड़ियों के साथ साथ कर्मचारियों की गाड़ियों के लिए भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक कराने की सुविधा मिलेगी.

ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग

6/7
ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग

ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com पर जाना होगा. हिंदुस्तान लाइव में छपी खबर के मुताबिक रोजमार्टा के एजीएम ऑपरेशन्स राधा कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि वेबसाइट पर कॉरपोरेट में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग के लिए लिंक पर काम चल रहा है. 26 से 27 दिन में कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद वेबसाइट पर कॉरपोरेट बुकिंग की सुविधा का लिंक भी दिखाई देगा. एक साथ कई वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग होगी. नंबर प्लेट के शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन होगा.

नंबर प्लेट की होम डिलिवरी भी शुरू

7/7
नंबर प्लेट की होम डिलिवरी भी शुरू

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी सुविधा शुरू कर दी गई है. लोग वेबसाइट पर जाकर पिन कोड डालकर बुकिंग करा सकते हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जिन स्थानों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, उसकी जानकारी वेबसाइट पर पिन कोड के साथ उपलब्ध है. छह दिसंबर तक के सभी टाइम स्लॉट बुक हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़