Advertisement
trendingPhotos800686
photoDetails1hindi

Winter में कार के लिए रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे किसी तरह से परेशान

सर्दियों में कार चलाना बहुत ही टेड़ा काम है, खासतौर पर पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में. ऐसे में कार को सुरक्षित रखना काफी जरूरी हो जाता है. आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसके जरिए ऐसा किया जा सकता है. 

रेडिएटर को जरूर चेक कराएं

1/6
रेडिएटर को जरूर चेक कराएं

कार का रेडिएटर भी काफी मायने रखता है. अधिक ठंड का इस पर असर हो सकता है. इसलिए सही लेवल पर फिल कराएं. इसके लीक होने से ट्रांसमिशन की समस्या आ सकती है. इसलिए सर्दियों में रेडिएटर को जरूर चेक कराएं.

कार को बीच-बीच में स्टार्ट कर लिया करें

2/6
कार को बीच-बीच में स्टार्ट कर लिया करें

अगर आप रोजाना कार नहीं चलाते हैं तो सर्दियों में कार को बीच-बीच में स्टार्ट कर लिया करें. आस-पास थोड़ा ड्राइव भी कर लें, इससे सर्दियों में इंजन मेंटेन रहता है. 

टायरों को रखें दुरस्त

3/6
टायरों को रखें दुरस्त

सर्दियों में कार के टायरों को भी दुरस्त रखना पड़ता है. खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में अच्छी क्वालिटी के टायर होने से आपका ड्राइविंग अनुभव काफी अच्छा रहेगा. इसलिए सर्दियों में अपने टायर को जरूर चेक करें. अच्छे टायर बाजार में 2500 से लेकर के 3500 रुपये तक के आ जाते हैं. आगे के टायर खराब होने पर उनको जरूर बदलवा लेना चाहिए. 

बदल लें इंजन ऑयल

4/6
बदल लें इंजन ऑयल

कार में पड़े पुराने इंजन ऑयल को निकाल कर के नया पड़वा लें. इससे गाड़ी का इंजन काफी अच्छे तरीके से काम करता है. अगर इंजन में पुराना ऑयल पड़ा हुआ है, तो फिर आने वाले महीनों में दिक्कत हो सकती है. 

 

Wiper का रखें ध्यान

5/6
Wiper का रखें ध्यान

आपकी कार का विंडशील्ड वाइपर ठीक से काम कर रहा हो. इस मौसम में कई बार कोहरा-कुहासा और कहीं हल्की बर्फबारी का सामना हो सकता है. ऐसे में विंडशील्ड वाइपर आपको ड्राइविंग में काफी मदद करते हैं.

कार का हीटर दुरुस्त करा लें

6/6
कार का हीटर दुरुस्त करा लें

सर्दियों में जाहिर है ठंड काफी लगेगी तो आप अपनी कार के हीटर की पड़ताल जरूर करें. सफर में यह हीटर आपको ठंड से बचाव करता है. अगर हीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसे तुरंत ठीक कराएं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़