Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market: फिर से लाल निशान में बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, इतनी आई गिरावट

Nifty 50: आज सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए. वहीं आज 7 फरवरी को बाजार में बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स आज जहां 60500 के स्तर से भी नीचे चला गया तो वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है.

1/5

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए. वहीं आज 7 फरवरी को बाजार में बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स आज जहां 60500 के स्तर से भी नीचे चला गया तो वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है.

2/5

सेंसेक्स का पिछला बंद 60,506.90 था. वहीं आज सेंसेक्स 60,511.32 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स ने 60,655.14 का हाई लगाया. हालांकि बाद में इसमें गिरावट ही देखने को मिली. सेंसेक्स ने आज 60,063.49 का लो लगाया. वहीं आज सेंसेक्स ने 220.86 अंक (0.37%) की गिरावट दिखाई और सेंसेक्स 60,286.04 के स्तर पर बंद हुआ.

3/5

इसके अलावा निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी का पिछला बंद 17,764.60 रहा. वहीं आज निफ्टी ने 17,790.10 के स्तर पर ओपनिंग दी. इसके बाद निफ्टी का आज का हाई 17,811.15 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 17,652.55 का लो लगाया. इसके साथ ही निफ्टी आज 43.10 अंक (0.24%) की गिरावट के साथ 17,721.50 के स्तर पर बंद हुआ.

4/5

आज शेयर बाजार में टॉप गेनर्स में Adani Enterpris, Dr Reddys Labs, Kotak Mahindra, Adani Ports, IndusInd Bank रहे. इसके अलावा टॉप लूजर्स में Tata Steel, Hindalco, ITC, Sun Pharma, Maruti Suzuki शामिल रहे.

5/5

वहीं रोजगार के मजबूत आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार में मंदडियों का दबदबा रहा. वैश्विक बाजार वर्तमान में केंद्रीय बैंक की नीतियों और अधिक दर क्रियाओं की अपेक्षा में बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि से प्रेरित हैं. दिन के दूसरे हाफ में शेयर बाजार में रिकवरी जरूर देखी गई थी क्योंकि अमेरिकी वायदा उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़