Savings Account Interest Rate: अगर आप कहीं नौकरी करते हैं या कोई छोटा बिजनेस है, तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेविंग्स के तौर पर जरूर रखते होंगे. लेकिन आमतौर पर बैंक सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज नहीं देते हैं. लेकिन आज हम आपको देश की ऐसी 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी तक ब्याज ऑफर करते हैं. ऐसा कर ये बैंक नए ग्राहकों को अपनी ओर जोड़ना चाहते हैं. आइए बताते हैं इन बैंकों के बारे में.
मौजूदा समय में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज दर दे रहा है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में औसतन 2500 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक मासिक बैलेंस रखने की जरूरत है. वहीं, इस बैंक में 5 लाख से ज्यादा डिपॉजिट पर ब्याज दरें 7 फीसदी हैं.
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक भी अपने सेविंग्स अकाउंट पर ग्राहकों को 7 फीसदी तक का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके लिए पांच लाख से ज्यादा का डिपॉजिट होना चाहिए. एक लाख से ज्यादा और पांच लाख तक के डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6 फीसदी हैं.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर ग्राहकों को 6 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है. 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर यह ब्याज दरें लागू हैं. पेमेंट्स बैंक का दावा है कि ग्राहक महज 5 मिनट में वीडिया कॉल ऐप के जरिए अकाउंट खुलवा सकते हैं.
दोनों बैंकों की तरह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (Ujjivan Small Finance Bank) बैंक भी अपने ग्राहकों को 7 फीसदी की ब्याज दर से सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है.
मौजूदा समय में डीसीबी बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. इस निजी बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने के लिए 2500 रुपए से 5000 तक की राशि को रखना जरूरी होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़