बसंत पंचमी का त्योहार आज यानि 5 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. माघ शुक्ल पंचमी तिथि को देवी सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक सृष्टि से ज्ञान के अंधकार को दूर करने के लिए मां सरस्वती वर मुद्रा में सफेद कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं. विद्यारंभ के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ माना गया है. बच्चों में किसी प्रकार का वाणी दोष है या वे पढ़ाई में मन नहीं लगा रहे हैं तो कुछ खास उपाय करने से इसे ठीक किया जा सकता है.
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगा रहा है तो ऐसे में उनके द्वारा मां सरस्वती को हरे रंग का फल अर्पित करवाएं.
देवी सरस्वती का एक चित्र स्टडी टेबल पर स्थापित कर उनकी पूजा करवाएं. साथ ही मां सरस्वती के चरणों में पीले गुलाल आर्पित करवाएं.
शुभ मुहूर्त में बच्चों के जीभ पर शहद से ॐ अंकित करें. ऐसा करने से बच्चा ज्ञानवान बनेगा. साथ ही पढ़ाई में उनका मन लगने लगेगा.
अगर बच्चों में किसी प्रकार का वाणी दोष हो तो इसे दूर करने के लिए चांदी की सलाई या पेन की नोक से केसर के द्वारा उनकी जीभ पर 'ऐं' लिखें. इससे वाणी दोष दूर होता है.
मां सरस्वती की पूजा में बच्चे द्वारा उन्हें केसर युक्त खीर का भोग लगवाएं. ऐसा करने से ज्ञान की देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़