दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई सफर हो सकता है महंगा, चुकाने होंगे 300 रुपये एक्स्ट्रा!
हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर है, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने पर अलग से फीस चुकानी होगी. यात्रियों से ये फीस क्यों और कितनी वसूली जाएगी, देखि्ए
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से अगर आप फ्लाइट पकड़ते हैं तो आपको अलग से फीस (Extra Fees) चुकानी होगी. कोरोना संकट के प्रभाव से उबरने के लिए Delhi International Airport Ltd (DIAL) हवाई यात्रियों पर एक नया चार्ज लगाने की तैयारी कर रहा है.
IGI पर 300 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज!

अंग्रेजी वेबसाइट Time of India के मुताबिक DIAL ने घरेलू यात्रियों से हर टिकट पर 200 रुपये और इंटरनेशनल उड़ानों के यात्रियों से 300 रुपये अतिरिक्त चार्ज लेने लिए मंजूरी मांगी है. DIAL ने एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) से कहा है कि मार्च 2024 तक इस अतिरिक्त चार्ज को लगाने की इजाजत दी जाए.
कोरोना की मार, हवाई यात्रियों से वसूली

इसके पहले DIAL ने पिछले हफ्ते विमानन मंत्रालय से भी अपील की थी कि वो AERA को निर्देश दे कि एयरपोर्ट टैरिफ को तय करते समय कोरोना की वजह से उसके रेवेन्यू में आई गिरावट के असर को भी ध्यान में रखे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पैसों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. जिससे एयरपोर्ट के कामकाज को चलाए रखने में परेशानी आ सकती है.
DIAL ने लिखी सरकार को चिट्ठी

DIAL नुकसान से परेशान
