Advertisement
trendingPhotos802106
photoDetails1hindi

Christmas की रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा Asteroid, जानिए क्या होगा उसके बाद

इस साल ने सिर्फ धरती वासियों के जीवन में ही उथल-पुथल नहीं मचाई है, बल्कि ऊपर आसमान में स्पेस (Space) की दुनिया में भी काफी बदलाव किए हैं. साल अभी खत्म नहीं हुआ है और वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 दिसंबर को एक एस्टेरॉयड (Asteroid) हमारे काफी करीब से गुजरेगा.

धरती के सबसे करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड

1/4
धरती के सबसे करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड

नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने अनुमान लगाया है कि 25 दिसंबर की रात को 2014 एसडी 224 धरती के सबसे करीब आ सकता है. नासा के वैज्ञानिकों ने अपने बयान में कहा कि एस्टेरॉयड धरती से लगभग 30 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर जाएगा. इस कारण इसका धरती पर कोई भी प्रभाव नहीं होगा. बता दें कि जो भी एस्टेरॉयड धरती की कक्षा को काटते हैं, उन्हें संभावित खतरे के रूप में देखा जाता है.

दूसरे एस्टेरॉयड भी आ सकते हैं धरती के बहुत करीब

2/4
दूसरे एस्टेरॉयड भी आ सकते हैं धरती के बहुत करीब

बता दें, 2014 एसडी 224 क्रिसमस की रात को धरती के पास आने वाला इकलौता एस्टेरॉयड नहीं होगा. इसके एक दिन पहले भी दो एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरेंगे. इनमें से एक का नाम 2012 XE133 है. इसकी मोटाई लगभग 120 मीटर के आस-पास है. नासा (NASA) धरती के करीब आने वाले सभी एस्टेरॉयड पर नजर रखे हुए है.

NASA की है इस पर नजर

3/4
NASA की है इस पर नजर

NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है. इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे एस्टेरॉयड्स हैं, जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है. इस लिस्ट में सबसे पहला और सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 29075 (1950 DA) है, जो 2880 तक नहीं आने वाला है.

पृथ्वी से टकराने की है आशंका

4/4
पृथ्वी से टकराने की है आशंका

इसका आकार अमेरिका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी तीन गुना ज्यादा है और एक समय में माना जाता था कि पृथ्वी से टकराने की इसकी आशंका सबसे ज्यादा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़