LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO के शेयर अगले हफ्ते पब्लिक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो सकते हैं. LIC IPO शेयर आवंटित किए गए कर्मचारियों, पॉलिसीधारकों और निवेशकों को अब बेसब्री से लिस्टिंग के दिन का इंतजार है. जल्द ही इसकी लिस्टिंग होने वाली है. इस दिन पता चलेगा कि इसमें निवेशकों को कितना मुनाफा या घाटा का सामना करना पड़ेगा.
LIC के IPO की लिस्टिंग कल यानी 17 अप्रैल को हो सकती है. LIC IPO के शेयर के कल स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, LIC का IPO का GMP कल माइनस 13 पर था.
इसके अलावा जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉटमेंट नहीं हो पाया है, उन्हें 14 और 15 मई को रिफंड कर दिया गया. वहीं सोमवार यानी आज 16 मई को एलिजिबल इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो सकते हैं. 17 मई को ये IPO बाजार में लिस्ट हो सकता है.
बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट में रविवार (15 मई) को एलआईसी के आईपीओ के शेयर 936 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यदि जीएमपी आने वाले दिनों में नहीं बदलता है तो शेयर एक्सचेंज पर उसी कीमत पर सूचीबद्ध हो सकते हैं.
एलआईसी ने निवेशकों को प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर 949 रुपये के आईपीओ शेयर आवंटित किए हैं. इसके साथ ही LIC ने अपने पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों को IPO पर डिस्काउंट भी दिया. LIC ने आईपीओ शेयरों पर पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर और एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट दी है.
वहीं जिन निवेशकों को बिना किसी डिस्काउंट के IPO शेयर आवंटित किए गए, उन्हें इससे फायदा थोड़ा कम होगा. क्योंकि पिछले कई दिनों से GMP माइनस में चल रहा है. हालांकि, पॉलिसीधारक और कर्मचारी संभावित लिस्टिंग लाभ कमा सकते थे क्योंकि उन्हें छूट पर शेयर आवंटित किए गए थे. लेकिन अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़