Delhi to Srinagar Vande Bharat: भारतीय रेलवे की सबसे चर्चित ट्रेन की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम सबसे ऊपर आता है. लॉन्चिंग के बाद से ही इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की डिमांड रही है. देस के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले वंदे भारत अब कश्मीर के सफर की ओर बढ़ रही है.
Vande Bharat Express Delhi To Srinagar: भारतीय रेलवे की सबसे चर्चित ट्रेन की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम सबसे ऊपर आता है. लॉन्चिंग के बाद से ही इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की डिमांड रही है. देस के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले वंदे भारत अब कश्मीर के सफर की ओर बढ़ रही है. देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत अब श्रीनगर तक चलने वाली है.
180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब नई दिल्ली से श्रीनगर का सफर करेगी. नई दिल्ली से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन स्लीपर होगी. स्लीपर वंदे भारत कश्मीर घाटी को देश की राजधानी से जोड़ने का काम करेगी. यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर चलेगी .
भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन अगले साल यानी 2025 से शुरू होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर रूट पर जनवरी 2025 में दौड़ सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद अगले साल जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर नई दिल्ली से कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली से श्रीनगर रूट पर 800 किमी का सफर यह ट्रेन 13 घंटे में पूरा करेगी. अगर टाइमिंग की बात करें तो ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन खुलकर अगली सुबह 8 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन का स्टॉपेज अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा संगलदान और बनिहाल रेलवे स्टेशनों पर होगा .
दिल्ली-श्रीनगर-नई दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए की बात की जाए तो इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. संभावित किराया इस प्रकार हो सकता है:
एसी 3 टियर: लगभग 2,000 रुपये एसी 2 टियर : लगभग 2,500 रुपये एसी फर्स्ट क्लास : लगभग 3,000 रुपये
ट्रेन्डिंग फोटोज़