Advertisement
trendingPhotos1509032
photoDetails1hindi

Share Price: इस IT शेयर में साल 2022 में दिखी भयंकर गिरावट, निवेशकों की करीब आधी पूंजी स्वाहा

Share Market: शेयर बाजार में साल 2022 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस साल शेयर मार्केट में कई शेयर ऊपर गए तो कई शेयर लगातार गिरावट में भी रहे. शेयर बाजार में पूरे साल में सेंसेक्स और निफ्टी ने भले ही 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया लेकिन मार्केट में एक शेयर ऐसा भी रहा, जिसने निवेशकों की करीब आधी पूंजी स्वाहा कर दी.

1/6

Stock Market: शेयर बाजार में साल 2022 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस साल शेयर मार्केट में कई शेयर ऊपर गए तो कई शेयर लगातार गिरावट में भी रहे. शेयर बाजार में पूरे साल में सेंसेक्स और निफ्टी ने भले ही 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया लेकिन मार्केट में एक शेयर ऐसा भी रहा, जिसने निवेशकों की करीब आधी पूंजी स्वाहा कर दी.

2/6

दरअसल, हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वो आईटी सेक्टर का शेयर है और उसका नाम Wipro है. साल 2021 में विप्रो के शेयर में जहां शानदार तेजी देखने को मिली थी तो वहीं साल 2022 विप्रो के काफी उलट रहा. साल 2022 में विप्रो ने काफी पैसा निवेशकों का खत्म कर दिया.

3/6

साल 2022 में विप्रो का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 726.80 रहा. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 372.40 रुपये रहा. ऐसे में शेयर साल भर में करीब आधी से ज्यादा गिरावट पर रहा. इसके साथ ही साल के आखिर में शेयर 322.60 अंकों की यानी 45.10 फीसदी की गिरावट के साथ 392.75 के स्तर पर बंद हुआ.

4/6

31 दिसंबर 2021 को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 715.35 रुपये था. ऐसे में 45 फीसदी की गिरावट के साथ विप्रो ने साल 2022 का अंत किया है. वहीं आईटी सेक्टर के किसी बड़े शेयर में इतनी भारी गिरावट का आना कई सवाल भी पैदा कर देता है.

5/6

वहीं आईटी सेक्टर इस साल घरेलू इक्विटी बाजार में टॉप लूजर के रूप में उभरकर सामने आया है. शेयर बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि अमेरिका और यूरोप में चल रही मंदी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है, जिसके कारण आईटी सेक्टर के कई शेयरों ने साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

6/6

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़